मुरादाबाद में आक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति के ल‍िए नोडल अधिकारी नियुक्त

प्रभारी जिलाधिकारी आनंद वर्धन ने आक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति कराए जाने के लिए डीआरडीए के परियोजना अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है। वह समन्वय बनाकर प्रतिदिन दो बार अनिवार्य रूप से आक्सीजन की आपूर्ति की समीक्षा करेंगे।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 03:36 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 03:36 PM (IST)
मुरादाबाद में आक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति के ल‍िए नोडल अधिकारी नियुक्त
अनिवार्य रूप से आक्सीजन की आपूर्ति की समीक्षा करें।

मुरादाबाद। प्रभारी जिलाधिकारी आनंद वर्धन ने आक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति कराए जाने के लिए डीआरडीए के परियोजना अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है।

कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त रोगियों को न‍िरंतर आक्सीजन की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए आक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति कराए जाने के ल‍िए यशवंत कुमार सिंह परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण मुरादाबाद को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। प्रभारी जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक को निर्देश दिए हैं कि अपने दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ जनपद में आक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति कराए जाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी मुरादाबाद, अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन और औषधि निरीक्षक से समन्वय बनाकर प्रतिदिन दो बार अनिवार्य रूप से आक्सीजन की आपूर्ति की समीक्षा करें। 

यह भी पढ़ें :-

युवती से दुष्‍कर्म के बाद बोला आरोप‍ित-क‍िसी को बताया तो जान से मार दूंगा, मैं क‍िसी से डरता नहीं

Betting gang of Moradabad : कभी साइक‍िल से करते थे रसोई गैस की सप्‍लाई, अब करोड़ों रुपये की संपत्ति के हैं मालिक

Moradabad Panchayat Election 2021 : प्रत्‍याश‍ियों के ल‍िए वोट मांग रहे मंत्री, सांसद और विधायक, दांव पर लगी प्रतिष्ठा

chat bot
आपका साथी