Moradabad Coronavirus News : भोजन के साथ दवा भी उपलब्ध कराएगी कायस्थ महासभा

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा कोरोना संक्रमितों के स्वजन को भोजन उपलब्ध कराने के साथ ही निश्शुल्क दवा वितरण करने की व्यवस्था की है। कोरोना संक्रमितों की समस्या के देखते हुए संस्था ने निश्शुल्क दवा उपलब्ध कराने की व्यवस्था शुरू की गई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 10:46 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 10:46 AM (IST)
Moradabad Coronavirus News : भोजन के साथ दवा भी उपलब्ध कराएगी कायस्थ महासभा
संस्था ने निश्शुल्क दवा उपलब्ध कराने की व्यवस्था शुरू की गई है।

मुरादाबाद, जेएनएन। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा कोरोना संक्रमितों के स्वजन को भोजन उपलब्ध कराने के साथ ही निश्शुल्क दवा वितरण करने की व्यवस्था की है। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की समस्या के देखते हुए संस्था ने निश्शुल्क दवा उपलब्ध कराने की व्यवस्था शुरू की है। इस लॉकडाउन के अंतर्गत बच्चे को काफी परेशान‍ियां आ रहीं हैं। 

उन्‍होंने कहा क‍ि अभिभावक भी अपने बच्चों के प्रति परेशान हैं। इन सब को देखते हुए हमारी संस्था द्वारा बाल कल्याण समिति की सदस्य नीतू सक्सेना से अभिभावक व बच्चे ऑनलाइन काउंसलिंग करा सकते हैं।

निश्‍शुल्क चिकित्सा परामर्श

डॉ. हिमांशु भटनागर, एमडी, मेडिसिन : 9837512424

डॉ. विरेंद्र खरे, 8755513141

डॉ. शालिनी भटनागर स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञ : 9412340074

डॉ. वैभव सेठ,एमडीएस, कोठीवाल डेंटल कॉलेज 9458080710

डॉ. अनुभव भटनागर होम्योपैथिक : 7055915608

निशुल्क दवाइयां

तुषार विश्वास 9760843707

निशुल्क बच्चों की ऑनलाइन काउंसलिंग

नीतू सक्सेना 9458403370

भोजन व्यवस्था प्रदीप सक्सेना ,(एड) प्रदेश अध्यक्ष 9410067899

chat bot
आपका साथी