Moradabad Coronavirus News : ज‍िले के संक्रमित रेल कर्मी तेजी से हो रहे स्वस्थ, कोविड सेंटर कर रहा न‍िगरानी

कोरोना संक्रमित हुए रेलवे कर्मचारी तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। इनमें से दो सौ से अधिक रेल कर्मचारी ड्यूटी पर लौट चुके हैं। 68 रेलवे कर्मचारी अभी कोरोना संक्रमित हैं। इसके अलावा तीन सौ रेल कर्मचारी के स्वजन सेवानिवृत्त कर्मचारी कोरोना संक्रमित हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 04:22 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 04:22 PM (IST)
Moradabad Coronavirus News : ज‍िले के संक्रमित रेल कर्मी तेजी से हो रहे स्वस्थ, कोविड सेंटर कर रहा न‍िगरानी
कोविड सेंटर लगातार संक्रमित कर्मियों व उनके परिवार वालों की निगरानी कर रहा है।

मुरादाबाद, जेएनएन। कोरोना संक्रमित हुए रेलवे कर्मचारी तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। इनमें से दो सौ से अधिक रेल कर्मचारी ड्यूटी पर लौट चुके हैं। 68 रेलवे कर्मचारी अभी कोरोना संक्रमित हैं। इसके अलावा तीन सौ रेल कर्मचारी के स्वजन, सेवानिवृत्त कर्मचारी कोरोना संक्रमित हैं। रेलवे अस्पताल का कोविड सेंटर लगातार संक्रमित कर्मियों व उनके परिवार वालों की निगरानी कर रहा है।

मध्य अप्रैल से कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ने के साथ ही रेलवे कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित होने लगे थे। विभिन्न अस्पताल में भर्ती कराने के साथ होम क्वारंटाइन कर इलाज किया जा रहा था। वर्तमान में रेलवे के 268 रेलवे कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं। इसमें दो सौ कर्मचारी ठीक होकर ड्यूटी कर रहे हैं। 50 कर्मचारी ऐसे हैं, जो कोरोना संक्रमित नहीं हैं, बुखार होने के कारण दस दिन के लिए होम क्वारंटाइन के बाद वे ठीक हो गए। अभी भी तीन र‍िटायर रेलवे कर्मचारी के स्वजन कोरोना संक्रमित हैं, इसमें अधिकांश संक्रमित व्यक्ति होम क्वारंटाइन हैं। रेलवे अस्पताल के चिकित्सक लगातार इन लोगों की निगरानी के साथ ही दवाई आदि उपलब्ध करा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जगदीश चंद्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमित रेलवे कर्मचारी तेजी से ठीक हो रहे हैं और डयूटी पर आना शुरू कर दिया है। 

chat bot
आपका साथी