Moradabad Coronavirus News : ज‍िले में सांसद समेत 250 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित, दो की मौत

जिले में कोरोना संक्रमिताें की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को सांसद डॉ. एसटी हसन समेत 220 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं दो लोगों की संक्रमण की वजह से माैत भी हुई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 07:32 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 07:32 AM (IST)
Moradabad Coronavirus News : ज‍िले में सांसद समेत 250 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित, दो की मौत
दो लोगों की संक्रमण की वजह से माैत भी हुई है।

मुरादाबाद, जेएनएन। जिले में कोरोना संक्रमिताें की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को सांसद डॉ. एसटी हसन समेत 220 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं दो लोगों की संक्रमण की वजह से माैत भी हुई है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि कोरोना को लेकर स्थिति काफी गंभीर है। दूसरी लहर में सभी उम्र के लोग संक्रमित हो रहे हैं। हालात ये हैं कि प्रतिदिन आंकड़ा सैकड़ों में है। रविवार को जिले में 220 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसमें गोविंद नगर, फैजगंज, खुशहालपुर, कटघर पछपेड़ा, गांधी नगर, डिप्टी गंज, डिप्टी साहब का मंदिर, गोकुलदास रोड, दीनदयाल नगर, आलमपुर चौहान गांव, मंडी चौक, पीतलनगरी, हनुमान नगर, सिविल लाइन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांठ, एकता विहार कालोनी, रेलवे कालोनी, बानो बाग सिविल लाइन, मॉडल कालोनी, पार्श्वनाथ प्लाजा, शराफत नगर, नूरपुर, कुंदनपुर, कोतवाली, पंचायत भवन, आशियाना कालोनी, मधुबनी, लाइनपार, घोसीपुीरा, रामगंगा विहार, मानसरोवर कालोनी, देव विहार कालोनी, लाजपतनगर, बड़ा बाजार मुरादाबाद आदि क्षेत्रों में संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं मंडी चौक के मुहल्ला अताई के रहने वाले एक वृद्ध, रामगंगा विहार की एक महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।

द‍िल्‍ली से आए छह यात्री भी कोरोना संक्रम‍ित

दूसरे राज्य और जनपद से आने वाले लोग भी कोरोना संक्रमित हैं। रविवार की कोरोना रिपोर्ट में दिल्ली से आए छह यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी को होम आइसोलेट करा दिया गया है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन और रोडवेज पर आने वाले यात्रियों की चेकिंग बढ़ा दी गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों को जांच रिपोर्ट मिलने तक होम क्वारंटाइन में ही रखें।

chat bot
आपका साथी