Moradabad Coronavirus News : रेलवे अस्पताल में खुला 45 बेड का एल-वन हास्पिटल, गंभीर मरीजों को म‍िलेगी सुविधा

Moradabad Coronavirus News कोरोना संक्रमित बुजुर्ग मरीजों को भी एल वन अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। कोरोना संक्रमण की वजह से उनकी हालत नहीं बिगड़ने देना ही उन्हें एल वन अस्पताल में भर्ती करने का विशेष मकसद होगा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 11:40 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 11:40 AM (IST)
Moradabad Coronavirus News : रेलवे अस्पताल में खुला 45 बेड का एल-वन हास्पिटल, गंभीर मरीजों को म‍िलेगी सुविधा
बुजुर्ग मरीजों को विशेष प्राथमिकता के साथ भर्ती किया जाएगा।

मुरादाबाद, जेएनएन। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए प्रशासन तमाम तरीके अपना रहा है। रेलवे अस्पताल में 45 बेड के एल-वन हास्पिटल की शुरुआत कर दी गई है। इस अस्पताल में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग मरीजों को विशेष प्राथमिकता के साथ भर्ती किया जाएगा।

कोरोना की दूसरी लहर में कोविड लेवल वन अस्पताल की शुरुआत की गई है। अभी तक, कोविड लेवल टू और कोविड लेवल थ्री अस्पताल ही संचालित हो रहे थे। रेलवे अस्पताल में तैयार किए गए कोविड एल वन अस्पताल में कोरोना पाजिटिव ऐसे मरीजों को भर्ती करके उनका इलाज किया जाएगा, जो पहले से हाइपरटेंशन, डायबिटीज, किडनी आदि किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित बुजुर्ग मरीजों को भी एल वन अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। कोरोना संक्रमण की वजह से उनकी हालत नहीं बिगड़ने देना उन्हें एल वन अस्पताल में भर्ती करने का विशेष मकसद होगा। रेलवे अस्पताल स्थित कोविड एल-वन हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद अगर किसी मरीज की हालत बिगड़ी तो उसे तत्काल कोविड लेवल टू या लेवल थ्री अस्पताल में रेफर कर दिया जाएगा। जनपद में पिछले साल विवेकानंद नर्सिंग कालेज को कोविड एल वन अस्पताल के तौर पर संचालित किया गया था। मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर मिलिंद चंद्र गर्ग ने बताया कि कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसलिए सावधान रहने की जरूरत है। अपने हाथों को बार-बार धोते रहें। दो गज की दूरी बनाकर रहें। सैनिटाइजर अपने पास रखें ताकि किसी भी हाल में कोरोना आपके ऊपर हमला न कर सके।

यह भी पढ़ें :-

दो बाल‍िकाओं के माच‍िस के खेल में झोपड़ी में लगी आग, ज‍िंंदा जल गया नौ महीने का मासूम

Amroha Panchayat Election 2021 : बीडीसी प्रत्‍याशी कढ़ाई स‍िंबल का करती रहीं प्रचार, बैलेट पेपर में न‍िशान न‍िकला अंगूठी

Moradabad Today Horoscope : आज पर‍िवार में रहेगा खुशी का माहौल, हो सकती है धन की प्राप्ति, जान‍िए क्‍या कहते हैं आपके स‍ितारे

chat bot
आपका साथी