Moradabad Coronavirus News : ज‍िले में होम आइसोलेट कोरोना संक्रमितों से पूछा जा रहा हालचाल

जिले में बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों की संख्या भी अधिक है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से ऐसे लोगों का हालचाल पूछा जा रहा है। उन्हें बताया जा रहा है कि हौसला रखें। घबराने की जरूरत नहीं हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 12:50 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 12:50 PM (IST)
Moradabad Coronavirus News : ज‍िले में होम आइसोलेट कोरोना संक्रमितों से पूछा जा रहा हालचाल
होम आइसोलेशन वाले मरीजों से बातचीत कराई जा रही है।

मुरादाबाद। जिले में बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों की संख्या भी अधिक है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से ऐसे लोगों का हालचाल पूछा जा रहा है। उन्हें बताया जा रहा है कि हौसला रखें। घबराने की जरूरत नहीं हैं।

पूछा जा रहा है कि आपके घर दवा पहुंची या नहीं। दवा नहीं पहुंचने की स्थिति में हमारे नंबर पर काल करके जानकारी दें। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया क‍ि स्टाफ कम होने की सूरत में भी टीम पूरी मेहनत के साथ काम कर रही है। होम आइसोलेशन वाले मरीजों से बातचीत कराई जा रही है। इसके अलावा जिन्हें दवा की जरूरत है। उनकी समस्या का भी समाधान किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी