Moradabad Coronavirus News : हरे कृष्ण सेवा न्यास सम‍ित‍ि उठाएगी कोरोना संक्रमितों के शवों के दाह संस्कार का खर्च

इस महामारी में कोरोना संक्रमितों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। अपनाें की जान बचाने के लिए स्वजन लाखों रुपये खर्च करके भी जान नहीं बचा पा रहे हैं। तमाम परिवार ऐसे हैं जो आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 03:10 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 03:10 PM (IST)
Moradabad Coronavirus News : हरे कृष्ण सेवा न्यास सम‍ित‍ि उठाएगी कोरोना संक्रमितों के शवों के दाह संस्कार का खर्च
दाह संस्कार में लकड़ी का खर्च उठाने का लिया निर्णय।

मुरादाबाद, जेएनएन। महामारी में कोरोना संक्रमितों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। अपनाें की जान बचाने के लिए स्वजन लाखों रुपये खर्च करके भी जान नहीं बचा पा रहे हैं। तमाम परिवार ऐसे हैं जो आर्थिक संकट से जूझ रहे है। ऐसे में कोरोना संक्रमण से मौत होने पर दाह संस्कार का खर्च उठाने को हरे कृष्ण सेवा न्यास समिति आगे आई है।

हरे कृष्ण सेवा न्यास समिति ने दाह संस्कार का खर्च स्वयं उठाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस संबंध में वर्चुअल बैठक की गई। इसमें जरूरतमंदों की सेवा का निर्णय लिया गया। दाह संस्कार का खर्च स्वयं उठाने के अलावा कोरोना संक्रमित परिवारों को निश्शुल्क भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा। ज्ञानेंद्र देव शर्मा की अध्यक्षता में यह निर्णय गया कि दाह संस्कार में लकड़ी का खर्च व कोरोना संक्रमित परिवारों को निश्शुल्क भोजन का खर्च कृष्ण सेवा न्यास उठाएगा। बैठक में ज्ञानेंद्र देव शर्मा, राजेश खंडेलवाल, आमेंद्र कुमार, रामरतन शर्मा, सुधाकर शर्मा, भारती भटनागर, प्रदीप शर्मा, मनुस्मृति, शशि अरोरा, राकेश वर्मा मौजूद रहे।

इन हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल

9927800770,

8586948332,

8279646270,

9837078963,

9897898231,

9837776979,

9412338144

chat bot
आपका साथी