Moradabad Coronavirus News : कोरोना संक्रमण से ज‍िले में और ब‍िगड़ेंगे हालात, अस्पताल होने लगे हैं फुल

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग के साथ ही प्रशासन भी जुटा है। हद ये है कि लोग मर्ज छिपाने के चक्कर में उस स्थिति में पहुंच रहे हैं जब उनके शरीर की ऑक्सीजन 80 से भी नीचे पहुंच रही है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 03:50 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 03:50 PM (IST)
Moradabad Coronavirus News  : कोरोना संक्रमण से ज‍िले में और ब‍िगड़ेंगे हालात, अस्पताल होने लगे हैं फुल
जिले में एल-टू, एल-थ्री अस्पताल की बढ़ रही संख्या।

मुरादाबाद, जेएनएन। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग के साथ ही प्रशासन भी जुटा है। हद ये है कि लोग मर्ज छिपाने के चक्कर में उस स्थिति में पहुंच रहे हैं जब उनके शरीर की ऑक्सीजन 80 से भी नीचे पहुंच रही है। सावधानी बरतने का तैयार नहीं हैं। अपने साथ परिवार के सदस्यों को भी कोरोना संक्रमित बना रहे हैं। सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों में भी बेड फुल हो चुके हैं।

जिले की तस्वीर बिलकुल बदल गई है। एल-थ्री अस्पताल का आइसीयू फुल हो चुका है। बार-बार लोगों को सूचना दी जा रही है। जिले के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 682 बेड की व्यवस्था है। आइसीयू में बेड 263 और वेंटीलेटर 80 हैं। इस तेजी से गंभीर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी तो दो से तीन दिन में स्थिति बहुत खराब हो जाएगी।

रेलवे अस्पताल में 50 बेड की व्यवस्था

कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने की वजह से स्वास्थ्य विभाग ने रेलवे अस्पताल में 50 बेड की व्यवस्था करा दी है। सोमवार की शाम से अस्पताल भी चालू कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था कराई जा रही है। प्रयास किया जा रहा है कि किसी को दुश्वारी का सामना नहीं करना पड़े।

यह भी पढ़ें :-

युवती से दुष्‍कर्म के बाद बोला आरोप‍ित-क‍िसी को बताया तो जान से मार दूंगा, मैं क‍िसी से डरता नहीं

Betting gang of Moradabad : कभी साइक‍िल से करते थे रसोई गैस की सप्‍लाई, अब करोड़ों रुपये की संपत्ति के हैं मालिक

Moradabad Panchayat Election 2021 : प्रत्‍याश‍ियों के ल‍िए वोट मांग रहे मंत्री, सांसद और विधायक, दांव पर लगी प्रतिष्ठा

chat bot
आपका साथी