Moradabad Coronavirus News : ज‍िले में कोरोना से अधिशासी अभियंता ग्रामीण समेत तीन की मौत

कोरोना संक्रमण में लापरवाही से लोगों की जान पर बन रही है। पावर कारपोरेशन के अधिशासी अभियंता की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। बिजली अधिकारी की संक्रमण से मौत की खबर जब पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को हुई तो खलबली मच गई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 10:50 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 10:50 AM (IST)
Moradabad Coronavirus News : ज‍िले में कोरोना से अधिशासी अभियंता ग्रामीण समेत तीन की मौत
कारपोरेशन के अधिकारियों को हुई तो खलबली मच गई।

मुरादाबाद। कोरोना संक्रमण में लापरवाही से लोगों की जान पर बन रही है। पावर कारपोरेशन के अधिशासी अभियंता की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। बिजली अधिकारी की संक्रमण से मौत की खबर जब पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को हुई तो खलबली मच गई।

इस समय पावर कारपोरेशन के कई अधिकारी कोरोना पॉजिटिव हैं। सभी के शरीर के ऑक्सीजन बार-बार चेक करने की सलाह दी जा रही है। वहीं टीएमयू में दो लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। सीएमओ डाॅ. एमसी गर्ग ने बताया कि संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी को सहयोग करना है। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए शारीरिक दूरी के नियम का कड़ाई से पालन करें। खुद को सुपरमैन समझने की गलती करने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें :-

मुरादाबाद के मैनाठेर में गोली मारकर प्रेम‍िका की हत्‍या, प्रेमी ने खुद को भी गोली से उड़ाया

यूपी: मुरादाबाद में लापरवाही की हदें पार, बदल गए शव, कब्र से निकाले गए रामप्रताप, श्‍मशान में सजी नासिर की चिता

Moradabad Coronavirus News : जुकाम-बुखार होने पर कराएं जांच, समस्‍या आने पर कंट्रोल रूम के इन नंबरों पर म‍िलाएं फोन

Moradabad Coronavirus News : जुकाम-बुखार होने पर कराएं जांच, समस्‍या आने पर कंट्रोल रूम के इन नंबरों पर म‍िलाएं फोन

chat bot
आपका साथी