Moradabad Coronavirus News : कोरोना के इलाज के लिए ईपीसीएच ने सौंपी मेडिकल क‍िट

Moradabad Coronavirus News हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) की ओर से भी कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए मेडिकल किट उपलब्‍ध कराई गईं। नागरिक सुरक्षा के प्रभारी सहायक उपनियंत्रक गुलाम नबी के नेतृत्व में नगर में दवाई का वितरण किया गया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 08:50 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 08:50 AM (IST)
Moradabad Coronavirus News : कोरोना के इलाज के लिए ईपीसीएच ने सौंपी मेडिकल क‍िट
गांव व देहात के लोगों के लिए 1000 मेडिकल किट सौंपी।

मुरादाबाद। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) की ओर से भी कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए मेडिकल किट उपलब्‍ध कराई गईं। ईपीसीएच के उपाध्यक्ष कमल सोनी के नेतृत्व में परिषद के प्रशासनिक कमेटी के सदस्य नबील अहमद, रीजनल कोआर्डिनेटर अवधेश अग्रवाल, नजमुल इस्लाम ने जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह मुरादाबाद क़ो आर्टिजन, गांव व देहात के लोगों के लिए 1000 मेडिकल किट सौंपी। 

नागरिक सुरक्षा कोर डिप्टी चीफ वार्डन नजमुल इस्लाम ने नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से 400 किट जिलाधिकारी को सौंपीं। डीएम राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिए कि यह दवाई नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों द्वारा ही कोरोना के मरीजों को वितरित कराएं। नागरिक सुरक्षा के प्रभारी सहायक उपनियंत्रक गुलाम नबी के नेतृत्व में नगर में दवाई वितरण किया गया।

chat bot
आपका साथी