Moradabad Coronavirus News : ज‍िले में बढ़ रहे कोरोना मरीज, कंट्रोल रूम में भी बढ़ाई गई सक्रियता, इन नंबरों पर ले सकेंगे जानकारी

ज‍िले में लगातार कोरोना संक्रम‍ितों की संख्‍या बढ़ रही है। इससे स्‍वास्‍थ्‍य महकमे की भी परेशानी बढ़ गई है। हालात की गभीरता को देख नोडल अधिकारी की तैनाती कर दी गई है। वहीं दूसरी को कोव‍िड-19 कंट्रोल सेंटर को भी अलर्ट कर द‍िया गया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 10:30 AM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 10:30 AM (IST)
Moradabad Coronavirus News : ज‍िले में बढ़ रहे कोरोना मरीज, कंट्रोल रूम में भी बढ़ाई गई सक्रियता, इन नंबरों पर ले सकेंगे जानकारी
कोव‍िड-19 कंट्रोल सेंटर को भी अलर्ट कर द‍िया गया है।

मुरादाबाद, जेएनएन। ज‍िले में लगातार कोरोना संक्रम‍ितों की संख्‍या बढ़ रही है। इससे स्‍वास्‍थ्‍य महकमे की भी परेशानी बढ़ गई है। हालात की गंभीरता को देख नोडल अधिकारी की तैनाती कर दी गई है। वहीं दूसरी ओर कोव‍िड-19 कंट्रोल सेंटर को भी अलर्ट कर द‍िया गया है। इसके अलावा सक्र‍ियता भी बढ़ा दी गई है।

सिटी मजिस्ट्रेट महेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि कोरोना नियंत्रण के लिए इंटीग्रेटिड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेन्टर को और अधिक क्रियाशील कर दिया है। यहां कार्यरत विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मियों से कोरोना वायरस महामारी के नियंत्रण बचाव एवं उपचार सुविधाओं के संबंध में लोग जानकारी ले सकते हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि आमजन इंटीग्रेटिड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में आपदा प्रबंधन विभाग के 0591-2412728, 0591-2413025, 0591-2413150 तथा आपदा प्रबंध विभाग के मोबाइल नम्बर 9454416867, 9454416893, 9454416885 सहित नगर निगम के 0591-2410886, स्वास्थ्य विभाग के 0591-2411224 और पंचायती राज विभाग के 8650937888 नंबरों पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-

Indian Railways : रेलवे कर्मचारी बन रहे कंप्‍यूटर और मोबाइल मैन, ई-आफिस सिस्टम से म‍िल रही राहत

रामपुर के मैंथा निर्यातक से 95 लाख रुपये की धोखाधड़ी, आरोपित को गुजरात से पकड़ लाई पुलिस

न‍िकाह से पहले बोला युवक, बरात‍ियों के ल‍िए बनवाने होंगे 20 तरह के पकवान, युवती ने होने वाले लालची पत‍ि को स‍िखाया सबक

दुश्‍मनों से खुद को बचाने के ल‍िए जीजा के करीब आ गई साली, जीजा ने मंदिर में भर दी मांग, पोल खुलने पर वादे से मुकर गया युवक

Moradabad Today Horoscope : गुप्त स्रोतों से हो सकती है धन की प्राप्ति, जान‍िए क्‍या कहते हैं आपके स‍ितारे

chat bot
आपका साथी