Moradabad coronavirus news : जिला कारागार में कोरोना संक्रमण से बचाव के बेहतर होंगे इंतजाम, डीएम ने द‍िए न‍िर्देश

जिला कारागार के बंदियों का स्वास्थ्य देखने के लिए जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने निरीक्षण किया। बंदियों के लिए समुचित व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए। कोविड-19 के प्रबंधन के लिए शासकीय गाइड लाइंस का कड़ाई से पालन किया जाए।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 01:39 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 01:39 PM (IST)
Moradabad coronavirus news : जिला कारागार में कोरोना संक्रमण से बचाव के बेहतर होंगे इंतजाम, डीएम ने द‍िए न‍िर्देश
सफाई व्यवस्था के साथ ही दवा की उपलब्धता के लिए भी निर्देश जारी किए गए।

मुरादाबाद, जेएनएन। जिला कारागार के बंदियों का स्वास्थ्य देखने के लिए जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने निरीक्षण किया। बंदियों के लिए समुचित व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए। सफाई व्यवस्था के साथ ही दवा की उपलब्धता के लिए भी निर्देश जारी किए गए। कारागार अधिकारियों को बताया गया कि तीसरी लहर की आशंका है। पूरी सावधानी बरतें।

जिलाधिकारी ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक, जेल प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 के प्रबंधन के लिए शासकीय गाइड लाइंस का कड़ाई से पालन किया जाए।

चार दिन मुरादाबाद में रहेंगे प्रभारी मंत्री डा. महेंद्र सिंह : जलशक्ति (सिंचाई, जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) डा. महेंद्र सिंह 24 से 28 जून तक जिले में भ्रमण करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी आनंदवर्धन ने बताया कि चार की अवधि में मंत्री का कार्यक्रम आ गया है। वह समस्त विकास खंड मुख्यालयों पर योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। ब्लाक परिसरों में पौधारोपण करेंगे तथा कल्याणकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित करेंगे। पहले ही दिन 4:30 बजे वर्चुअल बैठक होगी।

कोरोना से मरने वालों को पांच-पांच लाख मुआवजा मिले : कांग्रेस के ज‍िलाध्‍यक्ष दिल्ली में सलमान खुर्शीद से मिले। खुर्शीद को पार्टी नेतृत्व ने कोरोना से मृत नागरिकों की सूची तैयार करने व उनके स्‍वजनों की अधिकतम आर्थिक सहायता दिलाए जाने की संभावनाएं तलाशने की जिम्मेदारी सौंपी है। जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर ने जिले की पहली सूची उन्हें सौंप कर आए हैं। गुम्बर के मुताबिक सभी ब्लाक अध्यक्षों से गांव-गांव घूमकर मृतकों की वास्तविक संख्या का पता लगाने व उनकी सूचियां तैयार कर जिला इकाई को सौंपने को कहा है, जिससे कि अगली सूची भी हाईकमान को शीघ्र उपलब्ध कराई जा सके। कोरोना महामारी के श‍िकार लोगों के स्‍वजनों को मदद द‍िलाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी