Moradabad Coronavirus News : कोरोना गाइड लाइन तोड़ने पर प्रशासन सख्त, 159 लोगों का चालान

प्रशासन लगातार जनता से यह अपील कर रहा है कि आप लोग बिना वजह अपने घरों से बाहर न निकले। अगर कोई जरूरी काम से बाहर निकलता है तो मास्क जरूर लगाएं और दो गज की दूरी बनाए रखें। कही पर भी भीड़ जमा न करें।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 12:12 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 12:12 PM (IST)
Moradabad Coronavirus News : कोरोना गाइड लाइन तोड़ने पर प्रशासन सख्त, 159 लोगों का चालान
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा प्रशासनिक अधिकारी बी करें कार्रवाई।

मुरादाबाद, जेएनएन। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस अभियान चलाकर कोरोना महामारी में लापरवाही बरते वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने पूरे जनपद में अभियान चलाकर सड़कों पर बिना मास्क के घूमने वालों का चालान करके जुर्माना वसूल किया।

मुख्य विकास अधिकारी आनंद वर्धन ने प्रशासन के अधिकारियों से भी बिना मास्क के घूमने वालों का चालान कराने को कहा है। मुरादाबाद में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। एक दिन में काेरोना पाजिटिव संख्या 726 तक पहुंच चुकी है। प्रशासन लगातार जनता से यह अपील कर रहा है कि आप लोग बिना वजह अपने घरों से बाहर न निकले। अगर कोई जरूरी काम से बाहर निकलता है तो मास्क जरूर लगाएं और दो गज की दूरी बनाए रखें। कही पर भी भीड़ जमा न करें। प्रशासन की अपील के बाद भी शहर के लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे है। कई ऐसे लोग हैं जो ऐसी भयानक महामारी में भी बिना मास्क के ही सड़कों पर घूम रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस पूरे जिले में अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने सड़कों पर बिना मास्क के घूमने वाले 159 लोगों का चालान किया। साथ ही पुलिस ने ऐसे लोगों से 56 हजार का जुर्माना भी वसूला है। मुख्य विकास अधिकारी का कहना है कि बिना मास्क के कोई सड़कों पर घूमता नजर नहीं आना चाहिए। अपना और अपनों के सिवा दूसरों का भी ख्याल रखें। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाकर ही घरों से निकलना होगा।

​​​​​यह भी पढ़ें :-

यूपी के मुरादाबाद में शवों की अदला-बदली, कब्र से न‍िकलवाया ह‍िंंदू समुदाय के बुजुर्ग का शव, श्‍मशान में सज गई नासिर की च‍िता

Moradabad Coronavirus News : सिटी मजिस्ट्रेट, दो सरकारी डॉक्टर समेत 412 कोरोना संक्रमित, पांच की मौत

Moradabad Weather : तीन द‍िन तक खराब रह सकता है मौसम, हो सकती है बारिश, छाए रहेंगे बादल

Moradabad Today Horoscope : पत्‍नी से हो सकती है लड़ाई, गुप्त शत्रुओं से रहें सावधान, जान‍िए क्‍या कहते हैं आपके स‍ितारे

chat bot
आपका साथी