Moradabad Coronavirus News : लॉकडाउन के दिन ज‍िले में कोरोना से बचाव के ल‍िए चलेगा अभियान

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रविवार को साप्ताहिक लॉकडाउन के दौरान किसी को सड़कों पर घूमने की इजाजत नहीं होगी। बिना मास्क के पकड़े जाने पर जेब खाली हो जाएगी। बंदी के दौरान स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का काम किया जाना है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 11:46 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:46 AM (IST)
Moradabad Coronavirus News : लॉकडाउन के दिन ज‍िले में कोरोना से बचाव के ल‍िए चलेगा अभियान
सैनिटाइजेशन का काम अभियान चलाकर किया जाना है।

मुरादाबाद, जेएनएन। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रविवार को साप्ताहिक लॉकडाउन के दौरान किसी को सड़कों पर घूमने की इजाजत नहीं होगी। बिना मास्क के पकड़े जाने पर जेब खाली हो जाएगी। बंदी के दौरान स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का काम अभियान चलाकर किया जाना है। ओपीडी भी बंद रहनी हैं। लेकिन, इमरजेंसी सेवाएं बहाल रखी गई हैं।

प्रभारी डीएम आनंद वर्धन ने बताया कि शनिवार रात आठ से सोमवार सुबह सात बजे तक साप्ताहिक लाॅकडाउन रहेगा। इस दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान चलाया जाएगा। मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित थानेदारों को जिम्मेदारी दी गई है। अधिकारी प्रतिदिन मुख्य चौराहों पर जाकर चेक करेंगे। मास्क की अनिवार्यता भी देखेंगे। पुलिस कर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए किट, मास्क, ग्लब्स, सैनिटाइजेशन के लिए मुख्यालय से मांग कर लें। अग्निशमन विभाग के कर्मचारी प्रतिदिन थाना और चौकियों में फाॅगिंग करें। रेलवे स्टेशन, बस अड्डे पर स्क्रेनिंग और टेस्ट कराने की व्यवस्था रहेगी। नगर निगम और अग्निशमन विभाग के टीमें शहर के सार्वजनिक स्थलों का सैनिटाइज करेंगी। क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में मास्क पहनने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। बिना मास्क के पकड़े जाने वाले लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई भी होगी।

हिंदू मॉडल इंटर कॉलेज बना क्वारंटाइन सेंटर

प्रभारी जिलाधिकारी आनंद वर्धन ने बताया कि भारत सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तेजी के काम हो रहा है। कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों के आने की संभावना है। इसके लिए रेलवे स्टेशन रोड पर हिंदू मॉडल इंटर कॉलेज को क्वारंटाइन सेंटर बनाया जाना है। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से सचिव सर्वेश कुमार गुप्ता को संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर को क्रियाशील करने के लिए व्यवस्थाएं करनी हैं। भवन स्वामी और प्रबंधक मुख्य चिकित्साधिकारी को समस्त आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराएंगे। उधर, एडीएम वित्त एवं राजस्व ने कांठ, बिलारी और ठाकुरद्वारा के एसडीएम और तहसीलदारों को पत्र लिखकर तहसील मुख्यालयों पर क्वारंटाइन सेंटर बनाए जाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें :-

युवक ने मह‍िला के प्राइवेट पार्ट पर रखा हाथ, कहा-मुरादाबाद की पुलिस मेरा कुछ नहीं कर सकती

Moradabad Coronavirus News : ज‍िले में फ‍िर टूटा र‍िकॉर्ड, चार सरकारी डॉक्टर समेत 520 लोग कोरोना संक्रमित

बैंक प्रबंधक के बेटे ने ल‍िखा पत्र-जब तक रुपये हैं, मैं ज‍िंंदा रहूंगा, मेरा पीछा मत करना, तलाश में मुरादाबाद पुलिस

मेरी सांसें उखड़ रहीं हैं, आप अपना ख्याल रखिएगा...कोरोना संक्रम‍ित डॉ. मीना कौल ने मौत से पहले फोन पर कही ये बात

chat bot
आपका साथी