Moradabad Coronavirus News : द‍िल्‍ली से प्रवासी मजदूरों को घर तक पहुंचाने के लिए 50 बसें रवाना

कोरोना महामारी की दूसरी लहर आने की वजह से दिल्ली मेें हालात फिर से खराब होने लगे हैं। इसके चलते उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने यूपी के प्रवासियों को दिल्ली से लाने के लिए 350 बसों को लगाया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 04:50 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 04:50 PM (IST)
Moradabad Coronavirus News : द‍िल्‍ली से प्रवासी मजदूरों को घर तक पहुंचाने के लिए 50 बसें रवाना
यूपी रोडवेज से प्रवासियों के लिए लगाई 350 बसें।

मुरादाबाद, जेएनएन। कोरोना महामारी की दूसरी लहर आने की वजह से दिल्ली मेें हालात फिर से खराब होने लगे हैं। इसके चलते उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने यूपी के प्रवासियों को दिल्ली से लाने के लिए 350 बसों को लगाया है। इसमें मुरादाबाद रीजन से रोडवेज की 50 और 20 अनुबंधित बसों को दिल्ली भेजा गया है। यह बसें दिल्ली में रहने वाले प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाएंगी।

कोरोना महामारी में पिछले साल दिल्ली में बिगड़े हालात के चलते लॉकडाउन लगने के बाद प्रवासियों का निकलना मुश्किल हो गया था। नतीजा यह हुआ कि कोई प्रवासी साइकिल से तो कोई बाइक से अपने शहर की ओर रवाना हो रहे थे। इतना ही नहीं जिसका कोई इंतजाम नहीं हो पाया तो वह पैदल ही निकल पड़ा। जिससे प्रवासियों को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस बार फिर कोरोना के बिगड़े हालात पर शासन गंभीर हुआ है। दिल्ली में प्रवासियों को घर वापसी में दिक्कत न हो, इसको लेकर शासन ने पर्याप्त संख्या में रोडवेज बसों का इंतजाम करने को कहा है। शासन के निर्देश पर रोडवेज मुख्यालय ने रोडवेज को 50-50 बसें दिल्ली भेजने को कहा, जिससे दिल्ली से प्रवासी मजदूर को इन बसों की मदद से अपने घर पहुंच सके। रोडवेज के आरएम अतुल जैन ने बताया कि मुरादाबाद से 50 रोडवेज बसें व 20 अनुबंधित बसों को दिल्ली भेजा गया है। इसी तरह बरेली, मेरठ, सहारनपुर, आगरा, नोएडा से भी 50 -50 बसों को दिल्ली भिजवाने को कहा गया है। जिससे प्रवासियों को बिना किसी दिक्कत के उनके घर पहुंचाया जा सके।

​​​​​यह भी पढ़ें :-

युवक ने मह‍िला के प्राइवेट पार्ट पर रखा हाथ, कहा-मुरादाबाद की पुलिस मेरा कुछ नहीं कर सकती

बैंक प्रबंधक के बेटे ने ल‍िखा पत्र-जब तक रुपये हैं, मैं ज‍िंंदा रहूंगा, मेरा पीछा मत करना, तलाश में मुरादाबाद पुलिस

मेरी सांसें उखड़ रहीं हैं, आप अपना ख्याल रखिएगा...कोरोना संक्रम‍ित डॉ. मीना कौल ने मौत से पहले फोन पर कही ये बात

chat bot
आपका साथी