Moradabad coronavirus news : सेल्सटैक्स कर्मचारी का पति-बेटा समेत 45 पॉजिटिव, दो महिलाओं की मौत

Moradabad coronavirus news मुरादाबाद में लगातार कोरोन वायरस का ग्राफ बढ़ रहा है। इसी के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 07:30 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 08:21 PM (IST)
Moradabad coronavirus news : सेल्सटैक्स कर्मचारी का पति-बेटा समेत 45 पॉजिटिव, दो महिलाओं की मौत
Moradabad coronavirus news : सेल्सटैक्स कर्मचारी का पति-बेटा समेत 45 पॉजिटिव, दो महिलाओं की मौत

मुरादाबाद। मुरादाबाद में कोरोना संक्रमण की चपेट में लोग लगातार आ रहे हैं। शनिवार को 45 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें सेल्सटैक्स महिला कर्मचारी का पति, बेटा और संविदा कर्मचारी की भाभी पॉजिटिव आए हैं। संक्रमण से दो महिलाओं की मौत हो गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एमसी गर्ग ने बताया कि शनिवार को ग्रेटर नोएडा की पैथलेब से मिली रिपोर्ट में 28 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें पंचशील कालोनी के तीन, कैलसा रोड जियारत वाली मस्जिद पाकबड़ा का एक, बुद्धि विहार के चार, आवास विकास का एक, लाकड़ी फाजलपुर के छह, जिला कारागार का एक, टीएमयू के छह, प्रेमनगर का एक, ढकिया पीरू का एक, कांठ के मुहल्ला फ़कीरगंज का एक, कुरी रवाना का एक, गांव गोट का एक, एंटीजन किट की जांच में सेल्सटैक्स महिला कर्मचारी के पति और बेटा, संविदा कर्मचारी की भाभी समेत 17 संक्रमित हुए हैं। टोटल 45 लोगों को कोरोना संक्रमित होने पर आइसोलेट कराया गया है। वहीं टीएमयू में ठाकुरद्वारा की रहने वाली 32 वर्षीय महिला, मझोला की 77 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। इन दोनों को गंभीर निमोनिया था। 

chat bot
आपका साथी