Moradabad coronavirus news : जिले में 28 कोरोना संक्रमित, एक की दिल्ली में मौत

Moradabad coronavirus news मुरादाबाद में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है इससे स्‍वास्‍थ्‍य महकमे की भी चिंता बढ़ गई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 05:45 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 05:45 PM (IST)
Moradabad coronavirus news : जिले  में 28 कोरोना संक्रमित, एक की दिल्ली में मौत
Moradabad coronavirus news : जिले में 28 कोरोना संक्रमित, एक की दिल्ली में मौत

मुरादाबाद। मुरादाबाद में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा बढ़ रहा है। मंगलवार को मिली ग्रेटर नोएडा पैथलेब की रिपोर्ट में 28 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें बुधबाजार, ब्लाक कार्यालय, बिलारी, जामा मस्जिद, डीएम कंपाउंड, चंद्रनगर, ठाकुरद्वारा, बुध विहार, मझोला, प्रकाश नगर, सुपरटेक, चाऊ की बस्ती, मंडी समिति, कांठ रोड, नीलकंठ कालोनी, कटघर, ताड़ीखाना, बगला गांव, टीएमयू, प्रेम नगर, मकबरा सब्जी मंडी, पुलिस चौकी काशीराम नगर, इंद्रा कालोनी, कंजरी सराय, पीतल नगरी, सिरकोई भूड़, पीटीसी, नवीन नगर, कुंदरकी, प्रथ्वी गंज कांठ, जयंतीपुर, सीएचसी ठाकुरद्वारा, लाइनपार, अगवानपुर नियारयान, टैम्पो स्टेंड, कुंदरकी रामलीला मैदान, पुलिस लाइन, मुगलपुरा आदि क्षेत्रों में 28 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। वहीं मंडी चौक के अताई मुहल्ला के रहने वाले कोरोना संक्रमित की दिल्ली के मेदांता अस्पताल में मौत हो गई। दिल्ली में ही अंतिम संस्कार करा दिया गया है। परिजनों ने शव मुरादाबाद लाने का प्रयास किया था लेकिन, दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें इजाजत नहीं मिली। 

लगातार बढ़ रही संख्‍या ने बढ़ाई चिंता, बरतनी होगी और सावधानी 

जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्‍या ने स्‍वास्‍थ्‍य महकमे के साथ आम जन को भी चिंतित कर दिया है। अब कोरोना का संक्रमण लगातार नए इलाकों में फैल रहा है। अब लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। पुलिस और प्रशासन की सख्‍ती के बावजूद अभी भी सार्वजनिक जगहों पर काफी लोग बिना मास्‍क के देखे जा रहे हैं।  बाजारों में लोग शारीरिक दूरी का ख्‍याल नहीं रख रहे हैं। यह हालात आने वाले दिनों में और भी खतरनाक हो सकते हैं। लिहाजा जब बहुत जरूरी हो तो तभी घर से बाहर निकले। बाहर निकलने पर हमेशा मास्‍क का इस्‍तेमाल करें। 

chat bot
आपका साथी