Moradabad coronavirus news : ज‍िले में म‍िले 11 कोरोना संक्रमित, तीन ने दी कोरोना को मात

Moradabad coronavirus news सर्दी बढ़ने के साथ कोरोना संक्रम‍ित भी लगातार म‍िल रहे हैं। हालांक‍ि पहले की तुलना में स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या भी बढ़ चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में 10898 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 10566 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 06:34 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 06:34 AM (IST)
Moradabad coronavirus news : ज‍िले में म‍िले 11 कोरोना संक्रमित, तीन ने दी कोरोना को मात
जिले में 11 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।

मुरादाबाद, जेएनएन। ज‍िले में कोरोना संक्रम‍ितों के म‍िलने का स‍िलस‍िला जारी है। शुक्रवार को जिले में 11 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसमें दो एंटीजन और नौ आरटीपीसीआर की जांच में पुष्ट हुए हैं। इसमें बिलारी, ठाकुरद्वारा, डिलारी, भोजपुर, ताजपुर, कुंदरकी, कांठ, मूंढापांडे, हरथला, बगला गांव, किसरौल, बरवालान, टाउनहाल, मझोला, पीतलबस्ती आदि क्षेत्रों में संक्रमित हुए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि अब तक जिले में 10898 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 10,566 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब 168 सक्रिय हैं। अब तक 280928 नमूने लिए जा चुके हैं। हम सभी को शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना होगा। मास्क के बिना घर से बाहर नहीं निकलें।

सर्दी में बढ़ गया है संक्रमण का खतरा

द‍िल्‍ली और आसपास के ज‍िलों मेंं कोरोना का संक्रमण बढ़ने की वजह से मुरादाबाद मंडल में भी खतरा बढ़ गया है। इसको लेकर स्‍वास्‍थ्‍य महकमे ने भी अपनी ओर से व‍िशेष तैयारी की है। यही वजह है क‍ि द‍िल्‍ली से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्‍क्रीनिंग कराई जा रही है। स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग की टीमें शहर में घूमकर लोगों को जागरूक कर रहीं हैं।

chat bot
आपका साथी