Moradabad Corona Warrior News : अपने साथ दूसरों को भी दिया हौसला, ऐसे जारी रखा सिलसिला

कोरोना महामारी में अपनी जान का जोखिम दरकिनार कर मानव सेवा करने वाले डॉक्टर फार्मासिस्ट और पैरामेडिकल स्टाफ रात-दिन एक किए हुए है। जिला अस्पताल में दवा स्टोर इंचार्ज चीफ फार्मासिस्ट संदीप बडोला 18 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हो गए।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 04:39 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 04:39 PM (IST)
Moradabad Corona Warrior News : अपने साथ दूसरों को भी दिया हौसला, ऐसे जारी रखा सिलसिला
Moradabad Corona Warrior News : अपने साथ दूसरों को भी दिया हौसला

 मुरादाबाद, जेएनएन : कोरोना महामारी में अपनी जान का जोखिम दरकिनार कर मानव सेवा करने वाले डॉक्टर, फार्मासिस्ट और पैरामेडिकल स्टाफ रात-दिन एक किए हुए है। जिला अस्पताल में दवा स्टोर इंचार्ज चीफ फार्मासिस्ट संदीप बडोला 18 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हो गए।

इसके बाद होम आइसोलेशन में घर पर रहे लेकिन, अस्पताल में दवाओं की व्यवस्था के लिए पूरा शेड्यूल बनाने में लगे रहे। इसके साथ ही खुद की भी दिनचर्या पूरी तरह बदल गई। सुबह में भाप लेने के साथ ही 40 मिनट योग करने की आदत बना ली। इसके साथ ही प्रोटीन डाइट सुबह दोपहर और शाम में लेते रहे।

इसके साथ परिवार के सदस्यों को भी चुटकुलें सुनाकर हंसाते रहे। नकारात्मक खबरों पर ध्यान नहीं दिया। इसके साथ ही साथी फार्मासिस्टों का भी हौसला बढ़ाते रहे, जिससे वो भी मस्त रहें और जल्द ही कोरोना को मात देकर काम पर वापस आ जाएं। 

chat bot
आपका साथी