मुरादाबाद के बैंक स्वीकृत ऋणों का 23 जनवरी तक करेंगे वितरण, डीएम ने द‍िए न‍िर्देश

Disbursement of approved loans जिला सलाहकार समिति की बैठक सर्किट हाउस में आयोज‍ित की गई। अध्यक्षता जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने की। उन्होंने पीएम स्वनिधि स्वयं सहायता समूह प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा की।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 10:16 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 10:16 AM (IST)
मुरादाबाद के बैंक स्वीकृत ऋणों का 23 जनवरी तक करेंगे वितरण, डीएम ने द‍िए न‍िर्देश
आवेदनों के निस्तारण करने के आदेश बैंक अधिकारियों को दिए।

मुरादाबाद। जिला सलाहकार समिति की बैठक सर्किट हाउस में हुई। अध्यक्षता जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने की। उन्होंने पीएम स्वनिधि, स्वयं सहायता समूह, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने लंबित आवेदनों का जल्द निस्तारण करने के आदेश बैंक अधिकारियों को दिए। इसके अलावा योजनाओं के तहत स्वीकृत ऋणों का भी 23 जनवरी तक निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला विकास अधिकारी नाबार्ड व अग्रणी जिला प्रबंधक अतुल बंसल भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि मार्केट प्लेस में लगभग 4000 आवेदन लंबित हैं। वहीं विभिन्न बैंकों में 2968 आवेदन स्वीकृत होने के बाद भी वितरण के लिए लंबित हैं। बैठक में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी आनंद वर्धन ने बैंकों को जल्द से जल्द सभी योजनाओं के लिए आए आवेदनों के निस्तारण के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी