अक्टूबर में छठी बार मुरादाबाद की हवा 'बीमार'

मुरादाबाद सर्दी की अभी शुरुआत है लेकिन मुरादाबाद की हवा बीमार होने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 02:55 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 02:55 AM (IST)
अक्टूबर में छठी बार मुरादाबाद की हवा 'बीमार'
अक्टूबर में छठी बार मुरादाबाद की हवा 'बीमार'

मुरादाबाद : सर्दी की अभी शुरुआत है, लेकिन, मुरादाबाद की हवा बीमार होने लगी है। इस महीने ऐसा छठी बार है जब यहां की हवा बहुत ही ज्यादा बीमार हो गई। लगातार दूसरे दिन मुरादाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के ऊपर पहुंच गया। बुधवार को देश में प्रदूषित हवा के मामले में मुरादाबाद 322 एक्यूआइ के साथ 11वें स्थान पर रहा।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों में जींद 354 एक्यूआइ के साथ पहले स्थान पर रहा। वैज्ञानिकों का कहना है कि 300 के ऊपर एक एक्यूआई जाने का मतलब लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगती है। मुरादाबाद में मंगलवार को एक्यूआइ 328 रहा था। वहीं बुधवार को यहां 322 रहा। अगर सिर्फ अक्टूबर की ही बात करें तो आठ अक्टूबर को वायु गुणवत्ता सूचकांक 307 मापा गया था। इसके बाद 19 अक्टूबर को यह 358 पहुंच गया। 25 अक्टूबर को मुरादाबाद की हवा सबसे ज्यादा खराब रही और एक्यूआइ 397 पहुंच गया। इसका साफ मतलब है कि मुरादाबाद में सांस की बीमारी से संबंधित लोगों के लिए यहां की हवा दूषित बन चुकी है। अक्टूबर में कब-कब हवा हुई खराब

8 अक्टूबर - 307

19 अक्टूबर - 358

25 अक्टूबर - 397

26 अक्टूबर - 331

27 अक्टूबर - 328

28 अक्टूबर - 322

chat bot
आपका साथी