Ayodhya Ram Mandir : भूमि पूजन को लेकर मुरादाबाद प्रशासन सतर्क, आठ जोन व 20 सेक्टर में बांटा जिला

Ayodhya Ram Mandir शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने उठाया कदम। प्रत्येक सेक्टर में एक-एक पुलिस और प्रशासनिक अफसर को सौंपी जिम्मेदारी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:17 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 09:17 AM (IST)
Ayodhya Ram Mandir : भूमि पूजन को लेकर मुरादाबाद प्रशासन सतर्क, आठ जोन व 20 सेक्टर में बांटा जिला
Ayodhya Ram Mandir : भूमि पूजन को लेकर मुरादाबाद प्रशासन सतर्क, आठ जोन व 20 सेक्टर में बांटा जिला

मुरादाबाद, जेएनएन। सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद बुधवार को अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं भूमि पूजन के लिए अयोध्या जा रहे हैं। भूमि पूजन से पहले ही खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट को लेकर मुरादाबाद जनपद में सतर्कता बरती जा रही है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश संवेदनशील जनपद होने के कारण जिलाधिकारी राकेश कुमार ङ्क्षसह ने पहले ही जनपद में एक माह के लिए निषेधाज्ञा कानून लागू कर रखी है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए 20 सेक्टर और आठ जोन में बांट दिया गया है। प्रत्येक जोन की जिम्मेदारी सीओ और एडीएम स्तर के अधिकारियों को सौंपी गई है। सार्वजनिक प्रदर्शन,जुलूस पर पूरी तरह प्रतिबंध है। सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करने के निर्देश दिए हैं। वहीं किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की तत्काल सूचना देने को कहा है। अफसरों से कहा गया है कि अफवाहों को लेकर वह सावधान रहें। सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों की पहचान करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए जनता सहयोग करे। नियम विरुद्ध किसी भी प्रकार का आयोजन न करें।

शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए जिले में पहले से ही धारा-144 लागू है। प्रदर्शन और जुलूस पर प्रतिबंध है। एक स्थान पर पांच से ज्यादा लोगों के एकत्र होने पर रोक है। सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है। अफवाह फैलाने वालों की सूचना जनता अफसरों तक स्वयं दे,ऐसे लोगों के नाम गुप्त रखने के साथ ही अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

-राकेश कुमार सिंंह,जिलाधिकारी। 

chat bot
आपका साथी