Moradabad 18 Plus Registration News : अब टीके की डोज मिलने पर ही तय होंगे 18 प्लस के पंजीयन, जानिए कितने युवा लगवा चुके टीका

Moradabad 18 Plus Registration News वैक्सीन की किल्लत को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हर बार टीका केद्रों का शेड्यूल बनाने में माथापच्ची कर रहा है। पिछले सप्ताह 17 हजार डोज मिलने की वजह से 22 केंद्रों पर टीके की व्यवस्था प्रतिदिन 2800 युवाओं को टीका लगाने की बनाई थी।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 05:20 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 05:20 PM (IST)
Moradabad 18 Plus Registration News : अब टीके की डोज मिलने पर ही तय होंगे 18 प्लस के पंजीयन, जानिए कितने युवा लगवा चुके टीका
Moradabad 18 Plus Registration News : अब टीके की डोज मिलने पर ही तय होंगे 18 प्लस के पंजीयन,

मुरादाबाद, जेएनएन। Moradabad 18 Plus Registration News : वैक्सीन की किल्लत को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हर बार टीका केद्रों का शेड्यूल बनाने में माथापच्ची कर रहा है। पिछले सप्ताह 17 हजार डोज मिलने की वजह से 22 केंद्रों पर टीके की व्यवस्था प्रतिदिन 2800 युवाओं को टीका लगाने की बनाई थी। लेकिन, 2500 के करीब युवाओं ने टीका लगवाया। इस बार 20 सत्र बढ़ाए जा रहे हैं।

विभाग को 10 हजार डोज अतिरिक्त मिली है। शनिवार को सप्ताह का आखिरी दिन है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सुबह से अगले सत्र के टीकाकरण के लिए माथापच्ची शुरू कर दी थी। दोपहर बाद क्लीयर हुआ कि मुरादाबाद जिले के लिए 27 हजार डोज की रजामंदी मिली है।

दोपहर बार मेरठ के लिए वाहन भेज दिया गया। सके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने एक सप्ताह यानी सोमवार से शनिवार तक का शेड्यूल बनाया है। इस शेड्यूल के तहत 12 केंद्र देहात क्षेत्र और आठ केंद्र शहरी क्षेत्र में बढ़ाने की तैयारी कर दी गई। इसके साथ ही पोर्टल पर भी पंजीयन कितने होने हैं। आदि डाटा भी अपलोड हो जाएगा। जिससे पोर्टल पर दिक्कत न हो।

पिछली बार हमें 22 हजार डोज मिली थी। डोज मिलने के बाद एक सप्ताह का प्लान बनाया गया था। 17 हजार डोज के हिसाब से सप्ताह भर के लिए 2800 युवाओं का प्लान बनाया था। लेकिन, प्रतिदिन 2400 से 2500 तक ही डोज लगाई जा सकी। डॉ. दीपक वर्मा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

chat bot
आपका साथी