प्रदूषण रोकने के लिए उद्योगों की शुरू हुई निगरानी

मुरादाबाद शहर में बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए बड़ी इंडस्ट्रियों पर प्रशासन ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 02:41 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 02:41 AM (IST)
प्रदूषण रोकने के लिए उद्योगों की शुरू हुई निगरानी
प्रदूषण रोकने के लिए उद्योगों की शुरू हुई निगरानी

मुरादाबाद : शहर में बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए बड़ी इंडस्ट्रियों पर प्रशासन ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। बुधवार को क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी ने जिले की पांच बड़ी इंडस्ट्रियों को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। वहीं, नगर निगम से शहर की सड़कों पर निरंतर पानी के छिड़काव करने के लिए कहा गया है।

बीते एक सप्ताह से शहर की आबो-हवा में परिवर्तन हो रहा है। ऐसे में प्रदूषण का लेवल भी रेड जोन में जा रहा है। प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने एक माह पूर्व प्रदूषण को रोकने के लिए बड़े दावे किए थे, लेकिन अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में सारे दावों की हवा निकल गई। प्रदूषण लेवल रेड जोन में आने के बाद उद्योग ईकाइयों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। जिले की पांच बड़ी इंडस्ट्री का निरीक्षण करके उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी विकास मिश्र ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण भी प्रदूषण को लेवल बढ़ रहा है। ऐसे में उद्योगों की निगरानी के साथ ही शहर पर ट्रैफिक जाम न हो इसके लिए पुलिस विभाग के अफसरों उचित व्यवस्था करने का आग्रह किया गया है।

chat bot
आपका साथी