MJP Rohilkhand University Exam : आज से रुविवि की परीक्षाएं शुरू, प्रवेश से पहले चेक क‍िया गया परीक्षार्थियों का तापमान

एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षाएं आज से शुरू हो गईं हैं। कोरोना के कारण डेढ़ घंटे की परीक्षाओं की व्यवस्थाओं को लेकर काेविड-19 के नियमों का पालन कराने को खास जोर दिया गया। लाइन में लगवाकर परीक्षार्थियों का तापमान चेक क‍िया गया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 15 Jul 2021 09:18 AM (IST) Updated:Thu, 15 Jul 2021 09:18 AM (IST)
MJP Rohilkhand University Exam : आज से रुविवि की परीक्षाएं शुरू, प्रवेश से पहले चेक क‍िया गया परीक्षार्थियों का तापमान
जिले भर के 50 हजार परीक्षार्थी होंगे सम्मिलित।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षाएं आज से शुरू हो गईं हैं। कोरोना के कारण डेढ़ घंटे की परीक्षाओं की व्यवस्थाओं को लेकर काेविड-19 के नियमों का पालन कराने को खास जोर दिया गया। लाइन में लगवाकर परीक्षार्थियों का तापमान चेक क‍िया गया। इस परीक्षा में अशासकीय सहायता प्राप्त पांच कालेजों के 19903 परीक्षार्थियों समेत जिले भर के करीब 50 हजार परीक्षर्थी सम्मलित हो रहे हैं। सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र हिंदू कालेज है।

इस बार सुबह नौ बजे पहली पाली शुरू होगी। दूसरी पाली 12 से 1.30 बजे तक और तीसरी पाली दोपहर दो से 4.30 बजे तक रहेगी। परीक्षार्थियों का तापमान चेक करके ही कक्षों में प्रवेश कराने की व्यवस्था की गई है। आउट सोर्सिंग वाले कक्ष निरीक्षकों का पहले वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र देखा जा जा रहा है। जिनके पास प्रमाण पत्र होगा उनकी ही ड्यूटी परीक्षा में लगाई गई है। ह‍िंंदू कालेज सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र हैं। इसमें दूसरी पाली में पहले दिन 2000 परीक्षार्थी द्वितीय वर्ष के परीक्षा देंगे। सुबह परास्नातक की अलग-अलग विषयों के ग्रुप की परीक्षाएं चल रहीं हैं। दूसरी पाली पाली बीएससी द्वितीय वर्ष व बीकाम द्वितीय की परीक्षा होगी। तीसरी पाली में बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षा होगी।

कक्षों में सैनिटाइजेशन कराया गया है। सीसीटीवी चेक कर लिए गए हैं। सुबह नौ बजे से परीक्षाएं शुरू हो गईं। कोविड-19 के नियमों का पालन कराया गया।

डा बीबी सिंह, प्राचार्य, हिंदू कालेज।

उत्तर पुस्तिकाएं व प्रश्न पत्र को व्यवस्थित करके रखने से लेकर सीसीटीवी चेक हो चुके हैं। जिनका तापमान अधिक होगा, उनको अलग से परीक्षा में बैठने की व्यवस्था नहीं दी गई।

डा.जीसी पांडे, प्राचार्य, केजीके कालेज

परीक्षार्थियों की संख्या

कालेज                             परीक्षार्थी

हिन्दू कालेज                    13294

केजीके कालेज                  4500

एमएच कालेज                  970

डीएके कालेज                   1031

गोकुलदास                       98

​​​​​यह भी पढ़ें :-

प्रेम‍िका से म‍िलने की ऐसी ललक, युवक ने साड़ी पहन क‍िया पूरा श्रृंगार, घूंघट हटते ही मच गया चोर का शोर

Cyber Crime : फेसबुक चलाते हैं तो जान लीज‍िए ये जरूरी बातें, इस तरह पता लगाएं कौन इस्‍तेमाल कर रहा आपकी आइडी

पीएमओ को देना पड़ा अध‍िवक्‍ता के शुभकामना संदेश का जवाब, मोदी के दोबारा पीएम बनने पर भेजा था पत्र

chat bot
आपका साथी