मिशन रोजगार योजना में मुरादाबाद के शहरी गरीबों को मिलेगा ऋण, द‍िया जाएगा प्रशिक्षण

Mission Rozgar Yojana डूडा अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि इसमें नगर निगम की सीमा में रहने वाले लोगों की एक लाख रुपये की आय होनी चाहिए और केंद्रीय बैंक में खाता होना जरूरी है। कारोबार किए जाने के लिए दस लाख रुपये तक का ऋण दिया दिया जाएगा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 11:00 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 11:00 AM (IST)
मिशन रोजगार योजना में मुरादाबाद के शहरी गरीबों को मिलेगा ऋण, द‍िया जाएगा प्रशिक्षण
आजीविका में सुधार एवं स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार मिल सकेगा।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Mission Rozgar Yojana : मिशन रोजगार में शहरी गरीबों को ऋण मिलेगा। इस ऋण से शहरी गरीबों की आजीविका में सुधार एवं स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार मिल सकेगा। इसके लिए कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।

डूडा द्वारा संचालित योजना-एकल के तहत कारोबार के लिए दो लाख एवं स्वरोजगार योजना-समूह के तहत कारोबार किए जाने के लिए दस लाख रुपये तक का ऋण दिया दिया जाएगा। इसमेंं सब्सिडी भी मिलेगी। इसके लिए पीलीकोठी स्थित डूडा कार्यालय से आवेदन प्राप्त किए जा सकते हैं। डूडा अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि इसमें नगर निगम की सीमा में रहने वाले लोगों की एक लाख रुपये की आय होनी चाहिए और केंद्रीय बैंक में खाता होना जरूरी है।

chat bot
आपका साथी