मुरादाबाद में नाबालिग का हो रहा था विवाह, माैके पर पहुंच गई पुलिस, जानिए फिर क्या हुआ

मुरादाबाद मंडल के धनाैरा गांव में नाबालिग संग विवाह की सूचना पर पुलिस में हलचल मच गई। मौके पर पहुंची शेरपुर चौकी पुलिस ने विवाह रोक दिया है। साथ ही नाबालिग का विवाह होने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए पांच लोगों का शांंतिभंग में चालान किया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:56 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 06:56 PM (IST)
मुरादाबाद में नाबालिग का हो रहा था विवाह, माैके पर पहुंच गई पुलिस, जानिए फिर क्या हुआ
मुरादाबाद में नाबालिग का हो रहा था विवाह, माैके पर पहुंच गई पुलिस, जानिए फिर क्या हुआ

मुरादाबाद, जेएनएन। मुरादाबाद मंडल के धनाैरा गांव में नाबालिग संग विवाह की सूचना पर पुलिस में हलचल मच गई। मौके पर पहुंची शेरपुर चौकी पुलिस ने विवाह रोक दिया है। साथ ही नाबालिग का विवाह होने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए पांच लोगों का शांंतिभंग में चालान किया है।

थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक का विवाह गंगा खादर क्षेत्र के गांव की रहने वाली एक नाबालिग संग तय हुआ था। बताते हैं कि शुक्रवार को बरात जानी थी। बारात जब किशोरी के घर पहुंची तो किसी ने पुलिस को इस विवाह के संबंध में जानकारी दी। सूचना पाकर शेरपुर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

यहां किशोरी के उम्र संबंधित आवश्यक दस्तावेज मांगे। जिन्हें देखने के बाद पुलिस ने विवाह को रोक दिया है। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ शांति भंग के तहत भी कार्रवाई की है। शेरपुर चौकी प्रभारी सुनील मलिक ने बताया कि गंगा खादर क्षेत्र के गांव में नाबालिक के विवाह के जाने की सूचना मिली थी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए विवाह को रोक दिया है। साथ ही इस मामले में पांच लोगों के विरुद्ध शांति भंग कार्रवाई की गई है। इस संबंध में एक रिपोर्ट बाल कल्याण विभाग अमरोहा को भेजी गई है।

chat bot
आपका साथी