हिदू कालेज की मिड टर्म परीक्षाएं शुरू, 294 ने छोड़ी

जागरण संवाददातामुरादाबाद मंगलवार को हिदू कालेज में मिड टर्म परीक्षाएं शुरू हो गईं। नई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 09:30 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 09:30 PM (IST)
हिदू कालेज की मिड टर्म परीक्षाएं शुरू, 294 ने छोड़ी
हिदू कालेज की मिड टर्म परीक्षाएं शुरू, 294 ने छोड़ी

जागरण संवाददाता,मुरादाबाद : मंगलवार को हिदू कालेज में मिड टर्म परीक्षाएं शुरू हो गईं। नई शिक्षा नीति के तहत पहली बार आयोजित यह मिड टर्म परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में तीन पालियों में हुई। करीब 90 फीसद परीक्षार्थी उपस्थित हुए। यह पहले सेमेस्टर की मिड टाउन परीक्षाएं थीं। इसमें पहली पाली में उर्दू विषय के स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा में 34 में 25 छात्र और दूसरी पाली में कामर्स विषय की परीक्षा में 975 में 872 परीक्षार्थी और तीसरी पाली में 809 में 627 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। 14 दिसंबर तक हिदू कालेज में मिड टर्म परीक्षाएं संचालित होंगी। इस परीक्षा के 25 फीसद अंक फाइनल परिणाम में जोड़े जाएंगे। इसमें 20 फीसद की परीक्षा और पांच फीसद का असाइनमेंट होगा। इसका परिणाम आने के बाद प्रवेश लेंगे। फिर दूसरी सेमेस्टर परीक्षा अबकी बार अगस्त में होगी, लेकिन अगले साल सत्र सामान्य होने के कारण नवंबर व मई में सेमेस्टर परीक्षाएं हुआ करेंगी। परीक्षा प्रभारी डा.एसके रस्तोगी ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत परीक्षाएं शांतिपूर्वक हुईं। नई शिक्षा नीति में पहली मिड टर्म परीक्षा के बाद दूसरी फरवरी में होगी। यह स्नातक के प्रथम वर्ष की मिड टर्म परीक्षाएं हैं।

------

इनसेट

केजीके में आज से मिड टर्म परीक्षाएं

केजीके कालेज में मिड टर्म परीक्षाएं 14 दिसंबर से शुरू होकर 17 तक चलेंगी। पहली पाली सुबह नौ बजे से होगी, जिसमें हिदी साहित्य का प्रश्न पत्र होगा। दूसरी पाली में भौतिक विज्ञान और राजनीति शास्त्र की परीक्षा होगी। तीसरी पाली में इतिहास का प्रश्न पत्र होगा। प्राचार्य डा.सुनील चौधरी ने बताया कि परीक्षाएं एक-एक घंटे की होंगी। इन परीक्षाओं के अंक फाइनल परिणाम में जुड़ेंगे।

chat bot
आपका साथी