निर्यातकों को सौर ऊर्जा का प्रयोग बढ़ाने का दिया संदेश, फायदों के प्रत‍ि क‍िया जागरूक

हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) ने सदस्य निर्यातकों के लिए जागरूकता वेबिनार का आयोजन हुआ। इसका विषय हाउ टू इंक्रीज प्रॉफिट इन योर पॉकेट बाय यूजिंग- सोलर एनर्जी रहा। ईपीसीएच के महानिदेशक डा. राकेश कुमार और कार्यकारी निदेशक आरके वर्मा ने विचार रखे।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:11 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:11 AM (IST)
निर्यातकों को सौर ऊर्जा का प्रयोग बढ़ाने का दिया संदेश, फायदों के प्रत‍ि क‍िया जागरूक
बिजली का लोड बढ़वाने के बजाय सौर ऊर्जा संयंत्र जोड़ सकते हैं।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता।  हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) ने सदस्य निर्यातकों के लिए जागरूकता वेबिनार का आयोजन हुआ। इसका विषय हाउ टू इंक्रीज प्रॉफिट इन योर पॉकेट बाय यूजिंग- सोलर एनर्जी रहा।

ईपीसीएच के पूर्व अध्यक्ष रवि के पासी और जयपुर, जोधपुर, मुरादाबाद, मुंबई, उत्तर-पूर्वी राज्यों, दिल्ली एनसीआर, नरसापुर, बेंगलुरू समेत देश के कोने कोने से बड़ी संख्या में सदस्य निर्यातक मौजूद रहे। इनके साथ ही अतिथि संकाय के रूप में रुचि भांबरी और बीएसईएस के नवीन नागपाल मुख्य अतिथि संकाय के रूप में उपस्थित थे। बताया गया क‍ि व्यवसायी बिजली का लोड बढ़वाने के बजाय सौर ऊर्जा संयंत्र जोड़ सकते हैं। इसके जरिए सौर के माध्यम से अतिरिक्त पावर हासिल हो सकेगा। ईपीसीएच के महानिदेशक डा. राकेश कुमार और कार्यकारी निदेशक आरके वर्मा ने विचार रखे। 

chat bot
आपका साथी