विदेश से आने वाली दवाई, आपातकालीन सामग्री शीघ्र पहुंचेगी

प्रदीप चौरसिया मुरादाबाद विदेश से आने वाली दवाई या आपातकालीन सामग्री ग्राहक तक पहुंचाने के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 05:10 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 05:10 AM (IST)
विदेश से आने वाली दवाई, आपातकालीन सामग्री शीघ्र पहुंचेगी
विदेश से आने वाली दवाई, आपातकालीन सामग्री शीघ्र पहुंचेगी

प्रदीप चौरसिया, मुरादाबाद : विदेश से आने वाली दवाई या आपातकालीन सामग्री ग्राहक तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग व सीमा शुल्क विभाग मदद करेगा। इससे विदेश से आने वाली दवाई, आपातकालीन सामग्री शीघ्र पहुंचेगी। इसके लिए हेल्पलाइन डेस्क बनाई गई है।

डाक विभाग दवा और जीवन रक्षक उपकरण आदि को कम समय में पहुंचाने का काम कर रहा है। इसके लिए पार्सल से दवा मागने वाले को स्थानीय डाकघर के अधिकारियों को पार्सल की विस्तृत जानकारी देनी पड़ती है। इसी तरह से कई गंभीर रोगियों की दवा विदेश से आती है। वर्तमान में दवाइयों के साथ आक्सीजन कन्संट्रेटर, वेंटिलेटर, विदेश से मंगाए जा रहे है। विदेश से आने वाले सामग्री की सीमा शुल्क समेत कई अन्य विभाग की जाच से गुजरना पड़ता है। उनकी जाच में ठीक पाए जाने पर डाक विभाग संबंधित व्यक्ति, अस्पताल व संस्थान तक पार्सल पहुंचता है। कोरोना काल में डाक विभाग व सीमा शुल्क ने विदेश से जीवन रक्षक दवाइया, उपकरण व अन्य आवश्यक वस्तुएं मागने वालों को मदद के लिए हेल्पलाइन डेस्क तैयार की है, जिसके तहत विदेश से आने वाले पार्सल एक माह के बजाय एक सप्ताह से कम समय में पहुंच जाएंगे। इसके लिए पार्सल मागने वालों को पहल करनी होगी। डाक विभाग ने इसके लिए दो नोडल आफिस बनाए हैं। नोडल आफिसर अरविंद कुमार-9868378497 व पुनीत कुमार 9536623331 के इस नंबर पर वाट्सएप या ई मेल पर ड्डस्त्रद्दद्बद्व2@द्बठ्ठस्त्रद्बड्डश्चश्रह्यह्ल.द्दश्र1.द्बठ्ठ स्त्रश्रश्च.ष्श्र1द्बस्त्र1@द्दद्वड्डद्बद्य.ष्श्रद्व भेजकर अनुरोध कर सकते हैं। इस पर पार्सल मंगाने वाले को नाम, मोबाइल नंबर, ई- मेल आइडी, बुकिंग के दौरान पार्सल की की ट्रैकिंग आइडी, भेजनी होगी। प्रवर डाक अधीक्षक वीर सिंह ने बताया कि विदेश से पार्सल द्वारा दवाई आदि मागने वालों को मदद करने के लिए हेल्पलाइन डेस्क बनाई है। यहा मदद मागने वालों को कम समय में पार्सल पहुंचने का प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी