एमडीए उपाध्यक्ष नोडल अधिकारी नामित, कोरोना संक्रमण पर न‍ियंत्रण के ल‍िए करेंगे कार्य

उत्तर प्रदेश शासन ने जनपद में कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों के उपचार और संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए एमडीएम उपाध्यक्ष यशु रुस्तगी को नोडल अधिकारी नामित किया है। वे ज‍िलाधिकारी के साथ जुड़कर काम करेंगे।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 03:59 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 03:59 PM (IST)
एमडीए उपाध्यक्ष नोडल अधिकारी नामित, कोरोना संक्रमण पर न‍ियंत्रण के ल‍िए करेंगे कार्य
एमडीएम उपाध्यक्ष यशु रुस्तगी को नोडल अधिकारी नामित किया है।

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश शासन ने जनपद में कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों के उपचार और संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए एमडीएम उपाध्यक्ष यशु रुस्तगी को नोडल अधिकारी नामित किया है।

नामित नोडल अधिकारी द्वारा जनपद में 15 दिवस तक प्रवास करते हुए जिलाधिकारी के साथ सम्बद्द रहकर कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों के उपचार, संक्रमण के प्रचार की रोकथाम आदि से संबंधित कार्य तथा अन्य आवश्यक कार्य किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के प्रचार, रोकथाम व मरीजों के उपचार के लिए शासन द्वारा जो भी आदेश निर्देश निर्गत किए गये हैं, उनका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। 

chat bot
आपका साथी