MDA News : एमडीए के मारपीट प्रकरण में दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा, मामले की जांच जारी

दो दिन पहले एमडीए आफिस में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने मीडिया कर्मी और अवर अभियंताओं की तरफ से मुकदमा लिखकर विवेचना शुरू कर दी है। आरोप है कि वह एमडीए सचिव से मिलने गए थे। उसी दौरान आरोपितों ने उसे घेर कर मारपीट कर दी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 01:50 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 01:50 PM (IST)
MDA News : एमडीए के मारपीट प्रकरण में दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा, मामले की जांच जारी
एमपी सिंह और मुकेश सक्सेना के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। दो दिन पहले एमडीए आफिस में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने मीडिया कर्मी और अवर अभियंताओं की तरफ से मुकदमा लिखकर विवेचना शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइंस सहंसरवीर सिंह ने बताया कि गलशहीद थाना क्षेत्र निवासी मीडियाकर्मी निहाल हुसैन की तहरीर पर मारपीट और धमकी देने के आरोप में मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता राजन सिंह, तेजवीर सिंह, केके शुक्ला, सतवीर सिंह, एमपी सिंह और मुकेश सक्सेना के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

आरोप है कि वह एमडीए सचिव से मिलने गए थे। उसी दौरान आरोपितों ने उसे घेर कर मारपीट कर दी। इस दौरान आरोपितों ने उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। दूसरा मुकदमा अवर अभियंता राजन सिंह की तहरीर पर निहाल हुसैन और तीन अन्य अज्ञात आरोपितों के खिलाफ दर्ज हुआ है। अवर अभियंताओं से रंगदारी मांगने, सरकारी कार्य में बाधा डालने और धमकी देने का आरोप लगाया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों की शिकायतों की गहनता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी