Hathras Girl Assault Case : हाथरस कांड के व‍िरोध में तीन घंटे बाजार बंद, कभी शटर गिरे तो कभी उठे

जुलूस के आते ही बाजार बंद और गुजरते ही उठे शटर। दुकानों के आगे नारेबाजी करके बंद कराया बाजार। कुछ देर शटर खुले तो दूसरा जुलूस आने से फिर सामान समेटकर शटर गिराने शुरू कर दिए। प्रदर्शनकारियों ने दुकानों को जबरन भी बंद कराया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:32 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 07:32 PM (IST)
Hathras Girl Assault Case : हाथरस कांड के व‍िरोध में तीन घंटे बाजार बंद, कभी शटर गिरे तो कभी उठे
हाथरस कांड के व‍िरोध में मुरादाबाद में बाजार बंद कराते वाल्‍मीकि समाज के लोग। जागरण

मुरादाबाद।  हाथरस दुष्कर्म कांड के विरोध में वाल्मीकि समाज के संगठन बाजार बंद कराने चारों ओर से निकले। सुबह दस बजे दुकानदार, मॉल व शोरूम स्वामी व कर्मचारी आकर खड़े हो गए। दस बजे बाजार खोलने की कोशिश की गई। लेकिन, वाल्मीकि संगठनों ने बाजार में नारेबाजी करके दुकानें बंद कराना शुरू कर दीं। इससे दुकानदारों ने शटर गिरा दिए।

किसी ने पूरा तो किसी ने आधा शटर गिराकर वाल्मीकि संगठनों के गुजरने का इंतजार किया। जैसे ही जुलूस आगे बढ़ा दुकानें खुल गईं। लेकिन, कुछ देर बाद दूसरा जुलूस आने से फिर सामान समेटकर शटर गिराने शुरू कर दिए। प्रदर्शनकारियों ने दुकानों को जबरन भी बंद कराया। जिससे सराफा गंज बाजार, टाउन हाल, जीएमडी रोड, बुधबाजार, चौमुखा पुल, कोर्ट रोड, मंडी चौक समेत शहर के प्रमुख बाजार करीब तीन घंटे बंद रहे लेकिन, इस बीच कुछ दुकानें खुली भी रहीं। मगर दुकानों में ग्राहक नहीं थे। कोई शटर गिराकर तो कोई खोलकर दुकानकार के बाहर खड़ा नजर आया। मौके की नजाकत को देखते हुए वह बाजार खोलने व बंद करने की स्थिति में दिखाई दिए। मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपने के बाद वाल्मीकि समाज का विरोध शांत हुआ तो दोपहर 12.30 बजे से बाजार सामान्य हुआ।

chat bot
आपका साथी