जेईई मेंस में गणित व फिजिक्स के सवालों ने उलझाया लेकिन परीक्षार्थियों का कहना है कि पेपर सरल आया

बुधवार को पीसीएम ग्रुप जेईई मेंस की परीक्षा ने किसी को फीलगुड कराया तो किसी को गणित व फिजिक्स भारी नजर आया। लेकिन अधिकांश छात्रों ने पैटर्न चेंज होने से पेपर को सरल बताया। छात्रों का कहना कि वैकल्पिक सवालों की संख्या बढ़ाकर 20 करने से रैंकिंग में सुधार आएगा।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 09:05 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 09:05 PM (IST)
जेईई मेंस में गणित व फिजिक्स के सवालों ने उलझाया लेकिन परीक्षार्थियों का कहना है कि पेपर सरल आया
अधिकांश छात्रों ने पैटर्न चेंज होने से पेपर को सरल बताया।

मुरादाबाद, जेेेेेएनएन। बुधवार को पीसीएम ग्रुप जेईई मेंस की परीक्षा ने किसी को फीलगुड कराया तो किसी को गणित व फिजिक्स भारी नजर आया। लेकिन, अधिकांश छात्रों ने पैटर्न चेंज होने से पेपर को सरल बताया। छात्रों का कहना था कि वैकल्पिक सवालों की संख्या बढ़ाकर 20 करने से रैंकिंग में सुधार आएगा। वहीं न्यूमेरिकल के प्रश्न भी पांच की जगह दस आने से च्वाइस अधिक मिली। इनमें केवल पांच सवालों के जवाब देने थे। एमआइटी कालेज में पेपर छूटने के बाद कुछ छात्र बोले कि गणित व फिजिक्स के कुछ सवालों ने उलझा दिया लेकिन, ओवरऑल पेपर अच्छा आने की बात परीक्षार्थियों ने कही। सुबह व शाम की पाली में बराबर-बराबर 239 परीक्षार्थी आवंटित थे। इनमें पहली पाली में 239 में 228 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। दूसरी पाली में 223 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। ऑनलाइन परीक्षा प्रभारी गणेश कुमार शर्मा ने बताया कि सभी छात्रों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद प्रवेश करने दिया गया। हाथ सैनिटाइज कराए गए। इसके साथ शारीरिक दूरी का पालन भी कराते हुए परीक्षार्थियों को बैठाया गया। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गई।

क्या कहना है परीक्षार्थियों का

ओवरऑल पेपर अच्छा था लेकिन, गणित के कुछ सवालों ने उलझा दिया।

रश्मि सिंह, परीक्षार्थी

पैटर्न बदलने से जेईई मेंस की परीक्षा देना आसान हो गया है, कोई दिक्कत नहीं आई।

धवल अग्रवाल, परीक्षार्थी

फिजिक्स के कुछ सवाल उलझाने वाले थे लेकिन, कुल मिलाकर पेपर ठीक हुआ।

अनुष्का, परीक्षार्थी

कोरोना के कारण इस बार पैटर्न को सरल बनाया है। यह छात्र हित में उचित रहा।

ऋतु, परीक्षार्थी

chat bot
आपका साथी