मुरादाबाद के पब्लिक स्कूलों के प्रबंधकों ने डीएम से मिलकर मांगी सुरक्षा

मुरादाबाद एसोसिएशन पब्लिक स्कूल का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी राकेश कुमार से मिला। जिलाधिकारी से मिलकर उन्होंने दो मार्च को सेंटमैरी में हुए फीस को लेकर हंगामे की घटना पर रोष जताया। इसके अलावा सुरक्षा प्रदान क‍िए जाने की मांग की।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 07:55 AM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 07:55 AM (IST)
मुरादाबाद के पब्लिक स्कूलों के प्रबंधकों ने डीएम से मिलकर मांगी सुरक्षा
फीस को लेकर हंगामे की घटना पर रोष जताया।

मुरादाबाद। मुरादाबाद एसोसिएशन पब्लिक स्कूल का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी राकेश कुमार से मिला। जिलाधिकारी से मिलकर उन्होंने दो मार्च को सेंटमैरी में हुए फीस को लेकर हंगामे की घटना पर रोष जताया।

स्कूलों के प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों ने सरकार की गाइड लाइंस का पालन करने की बात कही। मुरादाबाद एसोसिएशन ऑफ पब्लिक स्कूल के महासचिव नीरज गुप्ता ने कहा कि अभिभावकों के हंगामे से असुरक्षा की भावना प्रधानाचार्यों में हो रही है। उन्होंने सेंटमैरी स्कूल में हुई घटना की पूरी जानकारी देते हुए सभी स्कूलों में सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। इस मौके पर पीएमएस स्कूल के मैथ्यूज, रानी प्रीतम स्कूल की प्रधानाचार्या भावना दयाल, बोनी अनी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या सुनीता भटनागर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी