महामना एक्सप्रेस में पार्सल बोगी में यात्रियों के सवार होने की मिली सूचना, चेकिंग हुई तो दिव्यांग कोच में बिना टिकट मिले यात्री

महामना एक्सप्रेस की पार्सल बोगी में सामान हटाकर होली में जाने वाले यात्रियों के सवार होने की सूचना मिलने पर चेकिंग की गई। स्टेशन पर ट्रेन के आने के बाद जांच की गई तो सूचना गलत निकली। हालांकि चेकिंग के दौरान दिव्यांग कोच में चार लोग बिना टिकट यात्री मिले।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Sun, 28 Mar 2021 05:30 PM (IST) Updated:Sun, 28 Mar 2021 05:30 PM (IST)
महामना एक्सप्रेस में पार्सल बोगी में यात्रियों के सवार होने की मिली सूचना, चेकिंग हुई तो दिव्यांग कोच में बिना टिकट मिले यात्री
स्टेशन पर ट्रेन के आने के बाद जांच की गई तो सूचना गलत निकली।

मुरादाबाद,जेएनएन। महामना एक्सप्रेस की पार्सल बोगी में सामान हटाकर होली में जाने वाले यात्रियों के सवार होने की सूचना मिलने पर चेकिंग की गई। स्टेशन पर ट्रेन के आने के बाद जांच की गई तो सूचना गलत निकली। हालांकि चेकिंग के दौरान दिव्यांग कोच में चार लोग बिना टिकट यात्री मिले। शुक्रवार की रात में विजिलेंस ने मुरादाबाद के अधिकारियों को सूचना दी कि दिल्ली से वाराणसी जाने वाली महामना एक्सप्रेस के पीछे वाले पार्सल बोगी से माल उतारकर होली में जाने वाले यात्री सवार हो गए हैं। सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी, टिकट चेकिंग टीम सक्रिय हो गई। देर रात ट्रेन मुरादाबाद के प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची। तो चेकिंग की गई। चेकिंग करने के साथ वीडियो ग्राफी की गई। टीम को पार्सल बोगी में सील हुआ सामान मिला। बोगी को खुलवाकर देखा गया तो उसमें कोई भी यात्री सवार नहीं था। दिव्यांग कोच की जांच की गई। दिव्यांग कोच में दिव्यांग यात्रियों के स्थान चार बिना टिकट यात्री सवार मिले। टीम ने चारों यात्रियों को जुर्माना लेकर छोड़ दिया। इसकी सूचना विजिलेंस अधिकारी को भेज दी गई है। सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश सिंह ने बताया कि विजिलेंस की सूचना पर महामना एक्सप्रेस की जांच कराई गई थी। पार्सल बोगी ठीक मिला है। इसकी रिपोर्ट विजिलेंस को भेज दी गई है।

chat bot
आपका साथी