किशोरियाें को कुपोषण से बाहर निकालने के लिए मुरादाबाद में लंच विद लाडली

संस्था के माध्यम से 200 महिलाएं विविध कार्यों में लगकर रोजगार से जुड़ींं हैं। इस दौरान एसडीएम सदर प्रेरणा सिंह ने कहा कि महिलाओं को अपने भोजन का विशेष ध्यान रखना चाहिए। ताकि उनका शरीर स्‍वस्‍थ बना रहे।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 09:55 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 09:55 AM (IST)
किशोरियाें को कुपोषण से बाहर निकालने के लिए मुरादाबाद में लंच विद लाडली
किशोरियाें को कुपोषण से बाहर निकालने के लिए मुरादाबाद में लंच विद लाडली

मुरादाबाद। प्रोजेक्ट स्नेह सामाजिक संस्था की ओर से छजलैट ब्लॉक की ग्रामीण किशोरियाें के साथ लंच विद लाडली का आयोजन किया गया। मिशन शक्ति के तहत हुए इस आयोजन में सात गांवों की 150 किशाेरियों को लंच करवाया गया।

संस्था की संस्थापक शिखा गुप्ता ने बताया कि प्रोजेक्ट स्नेह लगातार महिलाओं व लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रहा है। संस्था के माध्यम से 200 महिलाएं विविध कार्यों में लगकर रोजगार से जुड़ी हैं। इस दौरान एसडीएम सदर प्रेरणा सिंह ने कहा कि महिलाओं को अपने भोजन का विशेष ध्यान रखना चाहिए। ताकि उनका शरीर स्वस्थ्य रहे और वह बेहतर करने के बारे में सोच पाएं। इस दौरान एडीएम फाइनेंस प्रीति जायसवाल ने सभी महिलाओं व किशोरियों को अपना जीवन स्तर बेहतर करने की सलाह दी। इस दौरान पुलिस अकादमी की डीआइजी पूनम श्रीवास्तव, डीपीओ डॉ. अनुपमा शांडिल्य, दीप्ति गुप्ता, गुंजन गुप्ता मौजूद रहीं। संचालन गरिमा सिंह ने किया। 

chat bot
आपका साथी