मुरादाबाद में अपने दम पर पंचायत चुनाव लड़ेगी लोजपा, तैयारियां शुरू

लोक जनशक्ति पार्टी की बैठक विधानसभा अध्यक्ष मुरादाबाद राकेश कुमार के कार्यालय ग्राम रफातपुर में हुई। जिलाध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार राठौर ने कहा कि मुरादाबाद जिला के त्रिस्तरीय चुनाव लोक जनशक्ति पार्टी अकेले लड़ेगी। कार्यकर्ताओं से जुटने की अपील की गई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 04:11 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 04:11 PM (IST)
मुरादाबाद में अपने दम पर पंचायत चुनाव लड़ेगी लोजपा, तैयारियां शुरू
चुनाव लड़ने में कोई दिक्कत नहीं है।

मुरादाबाद। लोक जनशक्ति पार्टी की बैठक विधानसभा अध्यक्ष मुरादाबाद राकेश कुमार के कार्यालय ग्राम रफातपुर में हुई। जिलाध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार राठौर ने कहा कि मुरादाबाद मेें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लोक जनशक्ति पार्टी अकेले लड़ेगी।

कहा क‍ि जिला पंचायत सदस्य के जितने भी वार्ड हैं, सभी वार्डों पर जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ाया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में भी में अपने प्रत्याशी उतारेगी। लेकिन, इससे पहले हमें जिला पंचायत सदस्य की सीटों को जीतना है। चुनाव लड़ने में कोई दिक्कत नहीं है, सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ताग चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। बैठक में मुहम्मद अजीम, अनिल शर्मा, नरेंद्र पाल सिंह, राजेंद्र पाल सिंह, बृजेश कुमार, खेम पाल सिंह, विधानसभा अध्यक्ष बिलारी संजय शर्मा, कोषाध्यक्ष अनूप कुमार एडवोकेट, जिला प्रवक्ता संजीव कुमार यादव एडवोकेट, जिला सचिव रमेश कुमार प्रजापति आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी