नलकूपों के आवेदनों की सूची होगी ऑनलाइन, ग्रामीणों के ल‍िए चलाई जा रहीं दो योजनाएं

Applications for tubewells बिजली अधिकारी वेटिंग सूची में नाम होने की बात कहकर टाल देते हैं। यह मुद्दा कई बार जनप्रतिनिधि डीएम के सामने रख चुके हैं। डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए बिजली अधिकारियों को वेटिंग की सूची ऑनलाइन करने के आदेश दिए हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 11 Oct 2020 12:50 PM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2020 12:50 PM (IST)
नलकूपों के आवेदनों की सूची होगी ऑनलाइन, ग्रामीणों के ल‍िए चलाई जा रहीं दो योजनाएं
नलकूपों के आवेदनों की सूची होगी ऑनलाइन, ग्रामीणों के ल‍िए चलाई जा रहीं दो योजनाएं।

मुरादाबाद। ग्रामीण क्षेत्र में नलकूप लगाने के लिए दो योजनाएं संचालित होती हैं। एक सामान्य योजना के तहत किसानों को नलकूप का कनेक्शन दिया जाता है। इसमें सरकार की तरफ से हर जिले को लक्ष्य मिलता है। सरकार लाभार्थियों की मदद करके नलकूप कनेक्शन देती है। इस योजना के तहत नेताओं के माध्यम से भी तमाम आवेदन आते हैं। चालू वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के सापेक्ष 1200 आवेदन आए थे। इसलिए सभी को कनेक्शन दिया जाना संभव नहीं था। जनप्रतिनिधियों के पास आवेदन करने वाले रोजाना पहुंच रहे हैं। ऐेसे में बिजली अधिकारी वेटिंग सूची में नाम होने की बात कहकर टाल देते हैं। यह मुद्दा कई बार जनप्रतिनिधि डीएम के सामने रख चुके हैं। डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए बिजली अधिकारियों को वेटिंग की सूची ऑनलाइन करने के आदेश दिए हैं। डीएम ने बताया कि अब नलकूपों के आवेदनों को एनआइसी की साइट पर ऑनलाइन करा दिया जाएगा। जिससे किसानों को यह पता रहेगा कि हमारा नंबर कब आएगा। 

chat bot
आपका साथी