कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष की रिहाई के लिए खून से लिखा पत्र, जानिए क्‍या है पूरा मामला Rampur News

कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग जोर पकड़ने लगी है। ताजा मामले में राज्‍यपाल को खत लिखकर ध्‍यान खींचने की कोशिश की गई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 05:30 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:15 PM (IST)
कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष की रिहाई के लिए खून से लिखा पत्र, जानिए क्‍या है पूरा मामला  Rampur News
कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष की रिहाई के लिए खून से लिखा पत्र, जानिए क्‍या है पूरा मामला Rampur News

रामपुर। कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन त्रिवेदी ने राज्यपाल को खून से लिखे पत्र में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व विधायक अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस ने 1000 बसों की व्यवस्था की थी, जिसकी अगुवाई कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कर रहे थे। वे लॉकडाउन के दौरान लगातार मजदूरों के बीच रहकर उनको भोजन व अन्य आवश्यक सहायता कर रहे थे। इसके बावजूद प्रदेश सरकार ने कांग्रेस के बढ़ते जनाधार से घबराकर बदले की भावना से उनको गिरफ्तार कर अलोकतांत्रिक तरीके जेल भेज दिया, जो निदंनीय है। पूर्व जिला सचिव जीशान पाशा बंटी के आवास पर हुई बैठक में कांग्रेसियों ने प्रदेशाध्यक्ष की गिरफ्तारी पर रोष व्यक्त किया। कहा इसके विरोध में आवाज बुलंद की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी