मुरादाबाद में परशुराम जयंती पर घरों के बाहर जलाए जाएंगे दीपक, बैठक में बनाई गई रणनीति

परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की वर्चुअल बैठक हुई। महासभा के मार्गदर्शक डॉ. प्रदीप शर्मा ने कहा कि कोरोना से बचाव पहली प्राथमिकता है। इसके साथ ही हमारे त्योहार और परंपराओं का निर्वहन भी काेरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए करना चाह‍िए।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 10:25 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 10:25 AM (IST)
मुरादाबाद में परशुराम जयंती पर घरों के बाहर जलाए जाएंगे दीपक, बैठक में बनाई गई रणनीति
काेरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए करना चाह‍िए।

मुरादाबाद। परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की वर्चुअल बैठक हुई। महासभा के मार्गदर्शक डॉ. प्रदीप शर्मा ने कहा कि कोरोना से बचाव पहली प्राथमिकता है। इसके साथ ही हमारे त्योहार और परंपराओं का निर्वहन भी काेरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए करना चाह‍िए।

अक्षय तृतीया को मनाई जाने वाली परशुराम जयंती के अवसर पर सभी अपने घरों के बाहर कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए पांच दीपक अवश्य जलाएं। प्रार्थना करें कि कोरोना जैसी महामारी जल्द समाप्त हो और लोगों को इस कष्ट से मुक्ति मिले। 

chat bot
आपका साथी