सीओ समेत कई पुलिस कर्मियों का सैंपल लेने वाली लैब टेक्नीशियन निकली कोरोना संक्रमित

अमरोहा में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। अब एक लैब टेक्नीशियन के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर पुलिस और स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 04:48 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 04:48 PM (IST)
सीओ समेत कई पुलिस कर्मियों का सैंपल लेने वाली लैब टेक्नीशियन निकली कोरोना संक्रमित
सीओ समेत कई पुलिस कर्मियों का सैंपल लेने वाली लैब टेक्नीशियन निकली कोरोना संक्रमित

अमरोहा। जिला अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक की लैब टेक्नीशियन की प्रथम रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। लैब टेक्नीशियन ने दो जुलाई को नगर कोतवाली परिसर में आयोजित रक्तदान कैंप में शिरकत की थी। सीओ सदर समेत कई पुलिस कर्मियों का रक्तदान कराया था।

काबिलेगौर है कि बीती दो जुलाई को अमरोहा नगर कोतवाली परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया था। एसपी डॉ. विपिन ताडा ने शिविर का उद्घाटन किया था। इसमे एसपी के अलावा सीओ सदर अजय कुमार, प्रभारी निरीक्षक रविंद्र  सिंह, कोतवाली स्टाफ, एलआईयू व डायल-112 के कर्मियों ने रक्तदान किया था। यहां ब्लड बैंक की टीम ने रक्त लिया था। इस टीम में वह लैब टेक्नीशियन भी शामिल रहीं थीं जिनकी प्रथम कोरोना रिपोर्ट शनिवार शाम को ट्रू-नेट मशीन पर पॉजिटिव आई है। हालांकि उनका सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है, लेकिन लैब टेक्नीशियन की प्रथम रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। बताते हैं कि लैब टेक्नीशियन ने सीओ सदर समेत कई पुलिस कर्मियों का रक्तदान करने में मदद की थी। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र  सिंह  ने बताया कि इस सम्बंध में जानकारी मिल गई है। लैब टेक्नीशियन बीती दो जुलाई को आयोजित कैंप में मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी