मुरादाबाद की पीतल फर्म के चोरी के आरोप‍ित को पकड़ा, काफी द‍िनों से तलाश में थी पुलिस

राजीव मैटल्स के कार्यालय का ताला तोड़कर चोर 40 हजार रुपये नकदी के अलावा 200 पीतल के गिलास चुरा ले गए। उपनिरीक्षक रवि गौतम व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर इंद्राचौक से एक संदिग्ध को दबोचा। युवक ने पीतल फर्म में चोरी की बात स्‍वीकार कर ली।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 08:35 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 08:35 AM (IST)
मुरादाबाद की पीतल फर्म के चोरी के आरोप‍ित को पकड़ा, काफी द‍िनों से तलाश में थी पुलिस
राजीव कुमार अग्रवाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था।

मुरादाबाद। गलशहीद थाना में 12 नवंबर को मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धि बिहार के रहने वाले राजीव कुमार अग्रवाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था। 

राजीव मैटल्स के कार्यालय का ताला तोड़कर चोर 40 हजार रुपये नकदी के अलावा 200 पीतल के गिलास चुरा ले गए। उपनिरीक्षक रवि गौतम व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर इंद्राचौक से एक संदिग्ध को दबोचा। पूछताछ में युवक ने पीतल फर्म में चोरी की बात स्‍वीकार कर ली। पुलिस के मुताबिक हत्थे चढ़ा युवक नशे का आदी है। वह पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।

chat bot
आपका साथी