मुरादाबाद के बेरोजारों को प्रशिक्षण देगा खादी ग्रामोद्योग, 15 जून तक कर सकते हैं आवेदन

अभ्यार्थियों की चयनित सूची मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र को प्रेषित की जानी है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक पुरुष व महिला अभ्यर्थी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय मुरादाबाद में 15 जून तक आवश्यक प्रपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 01:26 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 01:26 PM (IST)
मुरादाबाद के बेरोजारों को प्रशिक्षण देगा खादी ग्रामोद्योग, 15 जून तक कर सकते हैं आवेदन
15 दिवसीय कौशल विकास एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाना प्रस्तावित है।

मुरादाबाद। उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजीव त्यागी ने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग के मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र, नजीबाबाद, बिजनौर द्वारा जनपद के सामान्य एवं अनुसूचित जाति व जनजाति के बेरोजगार अभ्यर्थियों को 15 दिवसीय कौशल विकास एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाना प्रस्तावित है।

उन्‍होंने बताया क‍ि अभ्यार्थियों की चयनित सूची मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र को प्रेषित की जानी है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक पुरुष व महिला अभ्यर्थी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, मुरादाबाद में 15 जून तक आवश्यक प्रपत्रों के साथ (शैक्षिक योग्यता, जाति प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, बैंक का विवरण, राशन कार्ड छायाप्रति सहित) आवेदन कर सकते हैं। प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर बोर्ड मुख्यालय द्वारा गठित चयन समिति द्वारा चयन के बाद प्रशिक्षण के लिए मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र नजीबाबाद, बिजनौर को प्रेषित की जायेगी।

chat bot
आपका साथी