राकेश टिकैत पर हमले के विरोध में कांठ रोज जाम, नारेबाजी

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : राजस्थान में किसान पंचायत से लौट रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 09:10 PM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 09:10 PM (IST)
राकेश टिकैत पर हमले के विरोध में कांठ रोज जाम, नारेबाजी
राकेश टिकैत पर हमले के विरोध में कांठ रोज जाम, नारेबाजी

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : राजस्थान में किसान पंचायत से लौट रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर हमला होने से मुरादाबाद में किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। उत्तर प्रदेश स्टूडेंट यूनियन और भाकियू के युवा नेताओं ने शुक्रवार देर शाम कांठ रोड पर गौर ग्रेसियस के सामने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। एएसपी और इंस्पेक्टर ने जाम लगाने वालों को समझाकर शांत कराया।

उत्तर प्रदेश स्टूडेंट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष शुभम राठी अपनी टीम के साथ ठाकुरद्वारा में कृषि सुधार कानूनों के विरोध में हुई महापंचायत से लौट रहे थे। उनके साथ भाकियू के नेता भी थे। इस दौरान उन्हें पता लगा कि राजस्थान में महापंचायत से लौट रहे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया है। इससे गुस्सा होकर शाम करीब सात युवकों ने कांठ रोड पर गौर ग्रेसियस के सामने सड़क पर जाम लगाकर नारेबाजी शुरू कर दी। उनकी मांग थी कि हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गईं। जाम में फंसे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। जाम की सूचना मिलने पर पहले थाना सिविल लाइंस से इंस्पेक्टर गजेंद्र त्यागी पुलिस फोर्स लेकर पहुंच गए। इसके बाद एएसपी अनिल कुमार यादव भी पहुंच गए। दोनों ने जाम लगा रहे युवकों से बात कर समझाया, इसके बाद वे सड़क से हट गए। इस मौके पर छवि चौधरी, फाजिल खान, वंश चौधरी, रणधीर सिंह, अतुल कुमार, विक्की चौधरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी