प्रेम संबंध में बाधक बनने पर मां ने नौ माह के जिगर के टुकड़े को बेचा Rampur News

रामपुर के शाहबाद कोतवाली क्षेत्र का मामलापुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से बरामद किया नौ माह बच्चा!

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 11:22 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 09:05 AM (IST)
प्रेम संबंध में बाधक बनने पर मां ने नौ माह के जिगर के टुकड़े को बेचा Rampur News
प्रेम संबंध में बाधक बनने पर मां ने नौ माह के जिगर के टुकड़े को बेचा Rampur News

रामपुर, जेएनएन : कलियुगी मां ने प्रेम संबंध में बाधक बनने पर अपने नौ माह के बच्चे को बेच दिया। मामला शाहबाद थाना क्षेत्र का है। पहले मुकदमा अपहरण का कराया गया था। आरोपित की गिरफ्तारी के बाद बच्चे को बेचने की कहानी सामने आई।

सागरपुर गांव के आलम पुत्र राहत जान ने 26 सितंबर को मुकदमा कराया था। आरोप लगाया था कि उनकी 26 वर्षीय बहन चमन फिरोज व उसके नौ माह के बेटे फैज का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है। पुलिस ने विपिन पुत्र ओमप्रकाश निवासी सैफनी थाना शाहबाद समेत दो महिला व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। विवेचना अधिकारी सैफनी चौकी प्रभारी राजेश बैंसला ने शुक्रवार को विपिन को शाहबाद बिलारी रोड से गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ में सच सामने आ गया। जांच अधिकारी ने बताया कि विपिन के चमन से अवैध संबंध थे। प्रेम संबंध में महिला का नौ माह का बेटा फैज रोड़ा बन रहा था। दोनों उसे हटाकर नई जिंदगी शुरू करना चाहते थे। इस पर उसे बेचने का फैसला कर लिया। 26 सितंबर को दोनों अमर ङ्क्षसह यादव निवासी ग्राम खरसौल थाना शाहबाद के साथ बदायूं गए। वहां अमर अपनी परिचित संध्या के पास इनको ले गया। विपिन और चमन ने संध्या से बच्चे को बेचने की बात कही। तब उसने उनकी मुलाकात राघवेन्द्र पुत्र सरवन निवासी गणेश नगर जनपद बरेली से कराई। उसने बच्चा बिकवाने की बात की। इसके बाद विपिन, चमन, अमर व राघवेन्द्र बच्चे को लेकर राहुल पुत्र दिवान चन्द से मिले। राहुल के कोई संतान नहीं थी। चमन ने अपना नाम चांदनी तथा बेटे का नाम कृष्णा बताया। ढाई लाख रुपये में बच्चे का सौदा तय हुआ। गोदनामा तैयार कर 70 हजार रुपये और 1.80 लाख का चेक देकर बच्चे को ले लिया। पैसे लेकर विपिन और चमन चिकली गुजरात जाकर रहने लगे। वहां कुछ समय बाद चमन की तबीयत खराब हो गई। इलाज में सब रुपये खर्च हो गए। तब विपिन ने अमर यादव को फोन किया। कहा कि चेक से पैसे नहीं निकल पा रहे हैं। राहुल के पास जाकर बीमारी का बहाना बनाकर बाकी की रकम ले लो। इस तरह फिर राहुल से एक लाख रुपये हासिल कर लिए। विपिन रुपये लेकर आने की बात कहकर गुजरात से चल दिया और काफी दिन तक नहीं लौटा। तब चमन किसी तरह शाहबाद अपने घर पर आ गई और अपहरण की झूठी कहानी बनाकर विपिन व उसके साथियों पर मुकदमा करा दिया। पुलिस ने विपिन के बयान के बाद चमन को भी गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार को उसकी निशादेही पर फैज को फरीदाबाद से बरामद कर लिया। विवेचना अधिकारी ने बताया कि चमन की शादी चन्दौसी के मुहल्ला पजाया निवासी बिट्टन से हुई थी, लेकिन वह काफी दिन से मायके में रह रही थी। फैज को अभी किसी की सुपुर्दगी में नहीं दिया जा सका है।  

chat bot
आपका साथी