मुरादाबाद में मह‍िला दारोगा के घर से जेवर और रुपये चोरी, नौकरानी को भेजा जेल

महिला दारोगा रेनू तोमर की अलमारी से उनके गहने और रुपये चुराने की आरोपित नौकरानी ज्योति को सिविल लाइंस पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया। आरोप‍ित नौकरानी ने चोरी की घटना को स्‍वीकार भी कर ल‍िया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 11:50 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 11:50 AM (IST)
मुरादाबाद में मह‍िला दारोगा के घर से जेवर और रुपये चोरी, नौकरानी को भेजा जेल
शुक्रवार को सिविल लाइंस पुलिस ने जेल भेज दिया।

मुरादाबाद। महिला दारोगा रेनू तोमर की अलमारी से उनके गहने और रुपये चुरानेे की आरोपित नौकरानी ज्योति को शुक्रवार को सिविल लाइंस पुलिस ने जेल भेज दिया।

सिविल लाइंस थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि सिटी कोतवाली में तैनात दारोगा रेनू तोमर ने 24 फरवरी को तहरीर देकर बताया कि घर में चोरी हुई है। एसपी इंटेलिजेंस कार्यालय के समीप किराए के उनके आवास से नौकरानी ज्योति निवासी कंजरी सराय थाना कोतवाली ने रुपये व गहने चुरा लिया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुटी। दारोगा मोहित कुमार ने ज्योति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने गुनाह कबूला। ज्योति के कब्जे से सात हजार रुपये नकद के अलावा एक अंगूठी, एक चैन, कान का सुई धागा पुलिस ने बरामद किया। शुक्रवार को आरोपित नौकरानी कोर्ट में पेश की गई। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी