JEE Main 2021 Exam : मुरादाबाद में आज से चार दिन तक होगी जेईई मेंस की परीक्षा, पहले दिन 170 परीक्षार्थी होंगे शाम‍िल

जेईई मेंस की परीक्षा आज दोपहर 300 बजे से होगी। चार दिन तक चलने वाली जेईई मेंस की परीक्षा में कुल 1604 परीक्षार्थी बैठेंगे। लेकिन पहले दिन 170 परीक्षार्थी दूसरी पाली में परीक्षा देंगे। 23 से 26 फरवरी तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 10:09 AM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 10:09 AM (IST)
JEE Main 2021 Exam : मुरादाबाद में आज से चार दिन तक होगी जेईई मेंस की परीक्षा, पहले दिन 170 परीक्षार्थी होंगे शाम‍िल
परीक्षा के दौरान कोविड-19 के नियमों का भी ध्यान रखा जाएगा।

मुरादाबाद, जेएनएन। जेईई मेंस की परीक्षा आज दोपहर 3:00 बजे से होगी। चार दिन तक चलने वाली जेईई मेंस की परीक्षा में कुल 1604 परीक्षार्थी बैठेंगे। लेकिन, पहले दिन 170 परीक्षार्थी दूसरी पाली में परीक्षा देंगे। 23 से 26 फरवरी तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एमआईटी कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। सभी परीक्षार्थी ऑनलाइन परीक्षा देंगे। परीक्षा के दौरान कोविड-19 के नियमों का भी ध्यान रखा जाएगा। 

थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर कराकर एंट्री होगी। ऑनलाइन परीक्षा प्रभारी गणेश कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार को पहले दिन दूसरी पाली में ही परीक्षा होगी लेकिन 24 से 26 तक दोनों पाल‍ियों में जेईई मेंस की परीक्षा होगी। पहले दिन 170 और शेष तीन दिनों में दोनों पालियों में 239-239 परीक्षार्थी शाम‍िल होंगे। इस बार जेईई मेंस में चार बार अटेम्ट में बैठने का मौका मिलेगा। इसमें पहला अटेम्ट फरवरी, दूसरा मार्च, तीसरा अप्रैल, चौथा मई में होगा। स्कॉलर्स डेन के डायरेक्टर विवेक ठाकुर ने बताया कि चारों अटेम्प्ट में जिसकी सर्वश्रेष्ठ परसेंटाइल होगी उसी के आधार पर रैंकिंग बनेगी। इस बार वस्तुनिष्ठ सवालों की संख्या भी बढ़ाकर 20 कर दी गई है। जबकि न्यूमेरिकल के सवालों में भी राहत दी गई है न्यूमेरिकल के 10 सवाल आएंगे। जिसमें से पांच सवालों का ही जवाब देना होगा।

chat bot
आपका साथी