गीदड़ों के खौफ से कमरे में बंद हो गईं महिलाएं, दहशत में कटी पूरी रात Amroha News

घंसूरपुर निवासी होराम ने बताया कि रात की घटना के बाद बच्चों को घरों से नही निकलने दिया। इस हमले में लोग डरे हुए हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 06:40 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 09:12 AM (IST)
गीदड़ों के खौफ से कमरे में बंद हो गईं महिलाएं, दहशत में कटी पूरी रात  Amroha News
गीदड़ों के खौफ से कमरे में बंद हो गईं महिलाएं, दहशत में कटी पूरी रात Amroha News

अमरोहा। रविवार रात देहात थाना क्षेत्र के गांव नन्हेड़ा अलियारपुर व घंसूरपुर में देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई। महिलाएं बच्चों को लेकर कमरों में कैद हो गई। प्रत्येक घर के पुरुष हाथों में लाठी-डंडे लेकर घर से निकल आए तथा गीदड़ों की तलाश शुरू कर दी। ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। दोनों गांव के लोगों ने सारी रात जाग कर गुजारी। 

देहात थाना क्षेत्र के गांव नन्हेड़ा अलियारपुर व घंसूरपुर में रविवार रात आठ बजे तक सबकुछ सामान्य था। लोग घरों में मौजूद थे तथा कुछ बैठकों पर बैठे थे। अचानक दो गीदड़ गांव में दाखिल हुए तथा ग्रामीणों पर हमला कर दिया। जो भी सामने आया उसे ही घायल कर दिया। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। लोगों में चीख पुकार मच गई। एक के बाद एक दोनों गांव के लोग दहशत में आ गए। लोग घरों से लाठी-डंडे लेकर निकल पड़े तो महिलाएं बच्चों को लेकर कमरों में बंद हो गई। दोनों गांव में जगरता हो गया। जंगल में भी देर रात तक लोग गीदड़ों की तलाश करते रहे। लोगों ने रातभर जाग कर गुजारी। नन्हेड़ा निवासी कुंवरपाल ने बताया कि गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। दिन में भी ग्रामीणों ने जंगल में गीदड़ को तलाश किया है। 

दोनों गांव में मच गई चीख-पुकार

देहात थाना क्षेत्र के गांव नन्हेड़ा अलियारपुर व घंसूरपुर में रविवार रात देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई। महिलाएं बच्चों को लेकर कमरों में कैद हो गईं। हर घर के पुरुष हाथों में लाठी-डंडे लेकर घर से निकल आए और गीदड़ों की तलाश शुरू कर दी। गीदड़ों के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। दोनों गांव के लोगों ने सारी रात जाग कर गुजारी। नन्हेड़ा अलियारपुर और घंसूरपुर गांव में रविवार रात आठ बजे तक सबकुछ सामान्य था। अधिकतर लोग घरों में थे और कुछ बैठकों में थे। अचानक दो गीदड़ गांव में दाखिल हुए और ग्रामीणों पर हमला कर दिया। जो भी सामने आया उसे ही घायल कर दिया। इससे गांव में हड़कंप मच गया। लोगों में चीख पुकार मच गई। ग्रामीण दहशत में आ गए। घरों से लाठी-डंडे लेकर निकल पड़े तो महिलाएं बच्चों को लेकर कमरों में बंद हो गईं। दोनों गांव में रातभर लोग जागते रहे। नन्हेड़ा निवासी कुंवरपाल ने बताया कि गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। दिन में भी ग्रामीणों ने जंगल में गीदड़ को तलाश किया है। घंसूरपुर निवासी होराम ङ्क्षसह ने बताया कि रात की घटना के बाद बच्चों को घरों से नहीं निकलने दिया। इस हमले से लोग डरे हुए हैं। 

chat bot
आपका साथी