जिला उद्योग बंधु की बैठक में इएसआइ अस्पताल निर्माण का उठा मुद्दा

मुरादाबाद जिला उद्योग बंधु की बुधवार को आनलाइन आयोजित हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 03:10 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 03:10 AM (IST)
जिला उद्योग बंधु की बैठक में इएसआइ अस्पताल निर्माण का उठा मुद्दा
जिला उद्योग बंधु की बैठक में इएसआइ अस्पताल निर्माण का उठा मुद्दा

मुरादाबाद : जिला उद्योग बंधु की बुधवार को आनलाइन आयोजित हुई। इसमें निर्यात इंडस्ट्री संबंधी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल में एसईजेड में प्लाट निरस्त करने के बजाय प्लांट लगाने के लिए समय दिए जाने की मांग रखी। इएसआइ हॉस्पिटल के मुद्दे पर कहा कि निर्यात फर्म के कर्मचारियों को कोई सुविधा नहीं मिल रही हैं। हॉस्पिटल में डॉक्टर के बैठने की कोई जगह नहीं है। उन्होंने एसोसिएशन द्वारा ईएसआइ अस्पताल के लिए रेंट पर जगह उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया। इतना नहीं अगर अस्पताल बनाया जाना है तो एसोसिएशन को जिम्मेदारी सौंपी जाए तो छह माह में हॉस्पिटल बनाकर देने की भी बात कही। जिसका किराया ईएसआइ की ओर से दिया जाए। मास्टर प्लान संबंधी बैठक में एसोसिएशन की भागीदारी अवश्य होनी चाहिए। शहर में ई-कचरा जलाए जाने से प्रदूषण फैलने का मुद्दा उठाया और इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग उठाई। इसके अलावा जिला उद्योग केंद्र की ओर से दी जानी वाली फेयर सब्सिडी को कोरोना काल में लगने वाले वर्चुअल फेयर में भी दिए जाने की मांग उठाई। बैठक में उपायुक्त उद्योग अनुज कुमार सहित अन्य अधिकारी व यंग इंटरप्रेन्योर सोसाइटी के चेयरमैन विशाल अग्रवाल सहित अन्य उद्यमी मौजूद रहे। दस्तकारों ने किया बहिष्कार

जिला उद्योग बंधु की बैठक आनलाइन किए जाने को लेकर दस्तकारों की एसोसिएश्ना के पदाधिकारियों ने बहिष्कार जारी रखा। इससे अलग अपनी बैठक की। इसमें कहा गया कि जब तक जिला उद्योग बंधु की बैठक आनलाइन की जाएगी, तब तक बहिष्कार जारी रहेगा। बैठक में नासिर हुसैन, आजम अंसारी, गानिम मियां, चिरंजी लाल, अली अजहर आदि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी